8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटिश हाई कमिश्नर का इंदौरी अंदाज, पोहा खाकर एक्स(ट्विटर) पर लिखा ‘भयंकर स्वादिष्ट नाश्ता, मजा आरिया है’

ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के कई हिस्सों में घूमकर शहर के स्वच्छता मॉडल को जाना...

less than 1 minute read
Google source verification
british_high_commissioner_in_indore.jpg

ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के कई हिस्सों में घूमकर शहर के स्वच्छता मॉडल को जाना। 56 बाजार पर पोहा जलेबी भी चखे और सोशल मीडिया पर शहर के व्यंजनों की तारीफ की। एलिस ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात भी और बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक एलेक्स एलिस से शहर के विकास से जुड़े विषयों के साथ इंदौर के स्वच्छता मॉडल, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सचेंज प्रोग्राम, पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ब्रिटेन द्वारा सहयोग प्रदान करने, जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

बायोगैस प्लांट विजित कर तारीफ़ की

एलेक्स एलिस ने कहा, मैं इंदौर में कचरे का उपयोग कर बायो गैस बनाने के लिए यूके और भारत के संयुक्त निवेश, ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड के प्रभावों को देखकर खुश हूं। उत्पादों का उपयोग किसानों, कारखानों और ऑटो चालकों द्वारा किया जा रहा है। यह निवेश दिखाता है कि ग्रोथ और सस्टेनेबिलिटी एक साथ बड़े पैमाने पर काम कर सकती है।

सोशल मीडिया पर की पोस्ट

ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 56 बाजार पर नाश्ता करते हुए अपनी तस्वीर साझा की और लिखा 'भयंकर स्वादिष्ट नाश्ता, मजा आरिया है।' इस पोस्ट पर शहर भर के लोगो ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी।