
इंदौर. इंदौर से एक बड़ी ही हृदयविदारक खबर सामने आई है। यहां एक युवक की उसकी बहन की शादी से दो दिन पहले सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जिस परिवार में बेटी की शादी की खुशियां मनाई जा रहीं थीं वहां अब इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी ममेरी बहन के साथ एक्टिवा से सेंव लेने के लिए बाजार गया था और वहीं से लौटते वक्त एक ट्रेक्टर ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं ममेरी बहन भी घायल हुई है। युवक की बड़ी बहन की शादी शनिवार को है।
बहन की शादी से पहले भाई की मौत
घटना शहर के छावनी इलाके की है जहां गुरुवार को अनुराग वर्मा नाम के 18 साल के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार को अनुराग की बड़ी बहन की शादी है और घर में शादी के फंक्शन चल रहे थे इसी दौरान सेंव कम पड़ने पर वो अपनी ममेरी बहन के साथ एक्टिवा से बाजार से सेंव लेने के लिए गया था वहीं से लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी और अनुराग ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आ गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं ममेरी बहन भी घायल हुई है।
शादी वाले घर में छाया मातम
बेटी की शादी की खुशियों वाले घर में जैसे ही जवान बेटे की मौत की खबर पहुंची तो मातम छा गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अनुराग की बड़ी बहन रीना की शादी 3 दिसंबर को होनी है और उसकी बारात आने वाली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया था जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
02 Dec 2022 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
