30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से लाया 500 के 200 नकली नोट, शॉपिंग करते समय खुली पोल

mp news: शहर में टीम को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र में कोई गिरोह 500 के नकली नोट बाजार में चला रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

21 जुलाई को संसद में मुद्दा उठेगा। Patrika

mp news: मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 500 के नकली नोट अवैध रूप से चलाने वाले निजी कंपनी के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक लाख के नकली नोट राजस्थान निवासी युवक से लेकर आया है। आरोपी से 46 नकली नोट जब्त कर पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, एसीपी आदित्य पटले के नेतृत्व में टीआइ तारेश सोनी की टीम ने आरोपी शुभम (26) पिता मदन रजक निवासी पुरानी मछरई जबलपुर हाल मुकाम स्कीम 136 इंदौर को बाजार में 500 रुपए के नकली नोट चलाने के मामले में गिरतार किया है। रविवार रात को टीम को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र में कोई गिरोह 500 के नकली नोट बाजार में चला रहा है। टीम देवास नाका स्थित इलवा तोल कांटे के पास पहुंची। यहां शुभम पकड़ाया। तलाशी में उससे 500 के 46 नकली नोट मिले।

ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत

पूछताछ में उसने बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब करता है। साथी महिपाल उर्फ मोहित निवासी जोधपुर, राजस्थान को 50 हजार देकर 1 लाख कीमत के नकली नोट लाया था। उक्त नोट को बाजार में चला रहा था। अब टीमें जोधपुर निवासी आरोपी की तलाश में जुटी है। गिरोह के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।