
Buses
Buses: नए साल में इंदौरवासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। कुमेड़ी स्थित आइएसबीटी का संचालन जनवरी 2025 में करने की तैयारी है। प्रशासन यहां से गुजरात, राजस्थान व दिल्ली रूट की बसें चलाएगा। बीते दिन बस संचालकों के साथ अफसरों की बैठक में शुरुआत में करीब 186 बसों का संचालन होने की बात तय की गई है।
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बस संचालकों की बैठक में आइएसबीटी से संचालन को लेकर बात हुई। कलेक्टर ने बताया, बस संचालकों ने आइएसबीटी से नेशनल परमिट बसें चलाने पर सहमति दी।
आरटीओ प्रदीप शर्मा के मुताबिक, जनवरी के अंतिम सप्ताह में बसें चलने लगेंगी। इसके पहले बस स्टैंड का नोटिफिकेशन किया जाएगा। आइएसबीटी से करीब 1400 बसें संचालित की जा सकती हैं। शुरुआत में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली जाने वाली लगभग 186 बसें संचालित होंगी। तब तक आइडीए अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करेगा।
आइडीए देगा पार्किंग की जगह अभी बसें शहर में अलग- अलग जगह से संचालित हो रही हैं, जिससे परेशानी होती है। बसों की पार्किंग के लिए पास में आइडीए जगह उपलब्ध कराएगा। यात्रियों के लिए सिटी बस, ऑटो, ईरि क्शा आदि की कनेक्टिविटी की जाएगी।
Published on:
25 Dec 2024 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
