28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में 15 दलाल जो बड़े शहरों से बुलवाते हैं कॉलगर्ल

संजय की तरह इंदौर में है कई दलाल- पुछताछ में संजय ने बताए कई के नाम

less than 1 minute read
Google source verification
इंदौर में 15 दलाल जो बड़े शहरों से बुलवाते हैं कॉलगर्ल

इंदौर में 15 दलाल जो बड़े शहरों से बुलवाते हैं कॉलगर्ल

लखन शर्मा, इंदौर। विजय नगर पुलिस ने कल एक महिला सहित पांच लोगों को सेक्स रैकेट के मामले में पकड़ा था। पुलिस ने दलाल संजय भनौदिया से पुछताछ की तो उसने कई अन्य दलालों के नाम बताए हैं। ये लोग शहर में कई होटलों में सेक्स रैकेट चलवाते थे। अलग अलग होटलों में बाहर की लड़कियों को बुलवाते थे। पुलिस को एसे 15 से अधिक दलालों के नाम भ्
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र की होटलों के आसपास मुखबिर लगाए थे। सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जिस्म फरोसी एंव मनोरंजन के लिए लड़कियों के फोटो भेजता है। पुलिस ने उससे संपर्क किया। ग्राहक बनकर होटल कान्हा में दबिश दी तो एक युवक मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके खुद का नाम संजय बताया। वह वाट्सअप से ग्राहक ढूंडता था। उसकी निशानदेही पर होटल के एक कमरे को खुलवाने पर एक युवती व दो युवक किशन व प्रदीप मिले जिनकी तलाशी पर 04 मोबाइल एवं 7500 रूपए भी पुलिस ने जब्त किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है की इस तरह के और भी दलाल शहर में है। संजय ने जिनके नाम बताए हैं उनसे भी पुछताछ की जा रही है। वहीं होटलों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। दलाल ने बताया की इंदौर में सबसे अधिक कॉलगर्ल मुंबई से आती है। यहां की कई होटलों में उनकी स्थाई बुकिंग रहती है।