12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को SC से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

PM Modi and RSS cartoon controversy: इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने 2021 में बनाया था कार्टून, 2025 में दोबारा किया इस्तेमाल, आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ किया था शेयर, हाईकोर्ट में चला मामला, अब सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई...

2 min read
Google source verification
Indore Cartoonist Hemant Malviya Got Big Relief from SC

Indore Cartoonist Hemant Malviya Got Big Relief from SC

PM Modi RSS cartoon controversy: पीएम नरेंद्र मोदी व आरएसएस पर कार्टून बनाकर विवादों में घिरे कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

SC ने खारिज की थी हेमंत की याचिका, अगली सुनवाई अगस्त में

सोमवार 15 जुलाई को हुई सुनवाई में हेमंत की याचिका स्वतंत्रता के अधिकार का दुरुपयोग बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा, ऐसे बयान और तस्वीरों को संरक्षण नहीं दिया जा सकता। मालवीय ने माफीनामा दिया। आलोचनात्मक राय की छूट की दलील दी। सरकार की ओर से कार्टून के स्क्रीन शॉट पेश कर अपराध की श्रेणी का बताया। अब सुनवाई अगस्त में होगी।

हाईकोर्ट ने किया था जमानत से इनकार, तो SC पहुंचा था मामला


जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ मालवीय की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें फेसबुक पर पोस्ट कार्टून के मामले में अग्रिम जमानत से इनकार कर दिया गया था। शीर्ष कोर्ट की पीठ ने कहा, आप (याचिकाकर्ता) यह सब क्यों करते हैं? कार्टूनिस्ट की अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने पोस्ट हटाने और यह बयान देने पर सहमति जताई कि वह आपत्तिजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते।

जब पीठ को बताया गया कि कार्टूनिस्ट की उम्र 50 साल से ज्यादा है तो जस्टिस धूलिया ने कहा, अब भी कोई परिपक्वता नहीं है। हम मानते हैं कि यह (कार्टून) भडक़ाऊ है। हम इस मामले में चाहे जो भी फैसला करें, लेकिन यह निश्चित रूप से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग है।

2021 में बनाया था कार्टून


मालवीय ने कार्टून 2021 में बनाया था। इसमें कोविड टीकों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए गए थे। एक फेसबुक यूजर ने मई 2025 में सरकार के जाति जनगणना के फैसले के संदर्भ में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ इसका दोबारा इस्तेमाल किया था। मालवीय ने इस पोस्ट को फिर से शेयर किया और टिप्पणियों का समर्थन किया। इसके कारण उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें: यौन शोषण पर एक्शन नहीं लेने पर हाईकोर्ट ने पूर्व वीसी पर लगाया 35 लाख का जुर्माना, की तल्ख टिप्पणी…