
बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी
Banaras एमपी से बनारस यानि काशी की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। इसके साथ ही अयोध्या का सफर भी सुविधाजनक होगा। इसके लिए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस यानि एआइसीटीएसएल जल्द ही एसी बसें शुरू करने की तैयारी में है। इन बसों का किराया भी अन्य की तुलना में कुछ सस्ता होगा।
एआइसीटीएसएल धार्मिक शहरों के लिए बसें चलाएगा। इसके तहत इंदौर से अयोध्या, काशी (वाराणसी) के लिए जल्द बसें चलाई जाएंगी। संचालन के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है। इंदौर से अन्य जिलों के लिए भी जल्द ही 200 बसें और शुरू करने की तैयारी है।
एआइसीटीएसएल अभी प्रदेश में इंदौर से भोपाल, बुहरानपुर, खंडवा, ओंकारेश्वर, उज्जैन आदि शहरों के लिए बसों का संचालन कर रहा है। बीआरटीएस पर 51 आइबस सहित करीब 450 बसें शहर में चलाई जा रही हैं। दो सौ बसें दूसरे शहरों के लिए भी संचालित हो रही हैं। अंतरराज्यीय सुविधा के तहत इंदौर से कोटा, उदयपुर, अहमदाबाद, पुणे-शिर्डी के लिए भी बस चलाई जा रही है।
कंपनी अब अयोध्या, काशी के साथ ही दिल्ली, मुंबई के लिए भी बसें चलाएगी, इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। सीईओ मनोज पाठक के मुताबिक, जल्द ही 80 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। बीआरटीएस पर चल रहीं डीजल बसों को हटाकर उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इंदौर से आसपास के शहरों के लिए 200 बसें और शुरू होंगी। इसके रूट भी जल्द तय कर लिए जाएंगे।
सिटी बसों का उपयोग
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने एआइसीटीएसएल ऑफिस में बैठक ली। उन्होंने लोक परिवहन की जानकारी लेते हुए निगमायुक्त हर्षिका सिंह व अन्य अफसरों को परिवहन सुविधा बढ़ाते हुए आय बढ़ाने के प्रयास भी करने को कहा।
Published on:
22 Jul 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
