20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौज मस्ती के लिए बैंक अकाउंटेंट ने गूगल से निकाला एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर, जानिए फिर क्या हुआ

एस्कॉर्ट सर्विस एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत लोग कुछ समय बिताने के लिए लड़की बुलवाते हैं...

2 min read
Google source verification
escort_service.jpg

इंदौर. मौज मस्ती के चक्कर में हुई एक छोटी सी गलती एक बैंक अकाउंटेंट को बेहद महंगी पड़ी। मामला इंदौर का है जहां एक बैंक अकाउंटेंट एस्कॉर्ट सर्विस के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। उसने गूगल से नंबर सर्च कर जैसे ही उस नंबर पर फोन किया वो ठगों के जाल में फंस गया और धीरे-धीरे कर अपने 25 हजार रुपए गंवा बैठा। अब जब उसे अपने साथ ही ठगी का एहसास हुआ तो अकाउंटेंट ने पुलिस से शिकायत की है।

एस्कॉर्ट सर्विस के चक्कर में फंसा अकाउंटेंट
मामाल कुछ इस तरह है कि एक बुजुर्ग बैंक अकाउंटेंट जो कि रानीबाग इलाके में रहते हैं उन्होंने बीते दिनों गूगल पर एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर सर्च किया। जो नंबर मिला उस पर उन्होंने फोन किया, फोन किसी युवती ने उठाया और उनसे कहा कि पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद ही आपको सर्विस दी जाएगी। बातों में आकर अकाउंटेंट ने 2 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा कर दिए। इसके बाद युवती ने प्राइवेसी कोड देने के नाम पर फिर बातों में उलझाया और 8 हजार 2 सौ रुपए और ट्रांसफर करा लिए। युवती ने भरोसा दिलाया कि ये पेमेंट आपको रिटर्न हो जाएगा।

होटल बुकिंग के नाम पर लिए 14 हजार 500 रूपए
पीड़ित अकाउंटेंट ने पुलिस को बताया कि अगले दिन होटल बुकिंग के नाम पर अविनाश नाम के व्यक्ति से बात हुई जिसने कहा कि इंदौर में रूम बुक कराने के लिए करीब 14 हजार 5 सौ रुपये जमा कराने होंगे। इस पैसे से आपको होटल में सालभर के लिए कमरा बुक हो जाएगा। इस पैसे में डीलक्स रूम के साथ अन्य सर्विस भी दी जाएगी। अकाउंटेंट ने ये पैसे जमा करने से पहले अपने 10 हजार रुपए वापस मांगे तो सामने वाले ने कहा कि अभी पैसा वापस लोगे तो 40 फीसदी ही वापस होगा लेकिन अगर सर्विस शुरु हो गई तो पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। बातों में फंसकर अकाउंटेंट न 14 हजार रुपए 5 सौ रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। इस तरह से अकाउंटेंट से 25 हजार रुपए जमा करा लिए गए और बाद में सर्विस भी नहीं दी गई। सर्विस न मिलने पर अकाउंटेंट ने फोन किया तो पहले तो जल्द सर्विस देने की बात कहते रहे और फिर बाद में पैसा न लौटाने की बात कहते हुए फोन उठाना ही बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें- पुलिस से सेटिंग, होटल वालों से जुगाड़, जहां चाहो वहां मिलेगी लड़की, स्टिंग ऑपरेशन

पश्चिम बंगाल का है नंबर
पीड़ित अकाउंटेंट को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो वो पुलिस थाने पहुंचे औ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि जिस नंबर के जरिए ठगी की गई है वो दोनों ही नंबर पश्चिम बंगाल के हैं और संदीप बावरी व सरवर खान के नाम से रजिस्टर्ड हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि पीड़ित अकाउंटेंट की पत्नी नहीं है और उन्होंने मौज मस्ती के लिए एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर सर्च किया था।

देखें वीडियो-