
इंदौर. समाज के वरिष्ठों द्वारा बुलाई गई बैठक में रैली की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बैठक में तय किया गया कि सबसे आगे समाज के संत और ब्राह्मण चलेंगे, जिनके पीछे महिला शक्ति होगी।सिंधी समाज के युवा संगठनों ने एक जाजम पर आकर भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव पर 11 मार्च को एकता वाहन रैली निकाली जाएगी।
इसे लेकर छत्रीबाग स्थित झूलेलाल मंदिर में कल बैठक हुई, जिसमें इसकी रूपरेखा पर अंतिम मुहर लगाई गई। चेटीचंड उत्सव समिति संयोजक दयाल ठाकुर ने बताया कि रैली को लेकर समाज की युवा शक्ति चेटीचंड पर्व का आमंत्रण सिंधी बाहुल्य इलाकों में पहुचाएंगे।
शहीद हेमू कालानी के 75वें बलिदान दिवस पर एकता का संदेश देगी। बैठक में प्रमुख रूप से आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, जेपी मूलंचदानी, अशोक खुबानी, कमल मटाई और नरेश फुंदवानी सहित युवाओं व महिला सहित सामजिक संगठन, पंचायत के सदस्य भी शामिल थे। बैठक में अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जेपी मूलचंदानी ने लालवानी से शहीद हेमू कालानी प्रतिमा पर एक भव्य छत्री का निर्माण कर प्रस्ताव रखा।
युवा बताएंगे कैसा हो मेरा मध्यप्रदेश
मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ कॉफी पीएंगे। चर्चा में युवा बताएंगे कि कैसे हो मेरा मध्यप्रदेश, कैसा हो मध्यप्रदेश का भविष्य। कार्यक्रम में इंदौर से छह विद्यार्थी शामिल होंगे।
दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में भाजयुमो की प्रदेश इकाई ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ‘मेरे दीनदयाल’ का आयोजन किया गया। इसमें ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों फेस में प्रतिभागी हुई थी। सभी जिलों के परीक्षा परिणाम आ गए हैं। इंदौर में स्कूल वर्ग में मालव कन्या हाई सेकंडरी स्कूल की प्रिंसी जैन, गोल्डन फ्यूचर स्कूल की शिवानी गुप्ता और गारमेंट पब्लिक स्कूल की मुस्कान चौहान विजेता रही।
कॉलेज वर्ग में एक्रोपोलिस कॉलेज के अक्षय यादव व दीपेश साहू और ओल्ड जीडीसी की शारदा चौहान विजेता रही। विजेता प्रतियोगियों के साथ में आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मानसरोवर डेंटल कॉलेज कोलार में कॉफी पीएंगे। इन विजेताओं को लेकर युवा मोर्चा की टीम दोपहर में भोपाल के लिए रवाना होगी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री चौहान चर्चा के दौरान इनसे कैसा हो मेरा मध्यप्रदेश कैसा हो, भविष्य का मध्य प्रदेश जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।
Published on:
26 Feb 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
