8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनावर का छात्र, महू में पढ़ाई इंदौर में मौत, ये तो हत्या…!

Chinese Manjha is taking lives: चाइनीज मांझा लोगों की जान ले रहा है, प्रतिबंध के बावजूद मार्केट में होती है बिक्री, इंदौर में छात्र की मौत के बाद उठे सवाल ये मौत नहीं बल्कि, ह्त्या है, यहां समझें पूरा मामला...

2 min read
Google source verification
MP news

Chinese Manjha Taking Lives:चाइनीज मांझा जान ले रहा है। इसी वजह से इसे प्रतिबंधित किया गया। हैरानी ये कि इसके बावजूद इसे बेचा जा रहा है। जाने- अनजाने में लोग खरीदकर पतंग उड़ा रहे हैं। इस मांझे की वजह से इंदौर में पतंग की डोर टूटने के साथ ही एक युवा की सांसें भी टूट गईं। अब इसे हत्या नहीं तो और क्या कहा जाए?

मंगलवार को फूटी कोठी ब्रिज से दोपहिया से जा रहे मनावर के 20 वर्षीय हिमांशु सोलंकी के गले में मांझा उलझ गया। इससे शार्प कट लग गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथी विनोद सांवरिया की आंख के पास भी कट लगा है। जांच में पता चला कि हिमांशु द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहता था। महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। हिमांशु परिवार में बड़ा था। पिता निजी बैंक में क्लर्क हैं। परिवार में छोटा भाई और मां है।

अन्नपूर्णा एसीपी शिवेंदु जोशी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे हिमांशु का गला मांझे से कटा। वह साथी के साथ बाइक से जा रहा था। दोनों फूटी कोठी ब्रिज के उतार पर पहुंचे। उस दौरान कोई पतंग कट कर ब्रिज के पास पहुंची। मौके पर जांच में पता चला कि पतंग का मांझा ब्रिज के उतार वाले हिस्से पर झूल रहा था। घटना के समय बाइक उतार पर थी। इससे मांझा सीधे गले में उलझने के बाद कसता चला गया।

गंभीर चोट और अधिक खून बहने से मौत हुई है। बाइक पर लिपटा मांझा जांच में शामिल किया है। हालांकि मांझा चाइनीज है या कोई अन्य मटेरियल इसकी जांच कर रहे हैं। पता चला है कि छात्र अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहता था। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई। दोनों थाने के टीआइ जांच में जुटे रहे। पतंग उड़ाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 106(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पतंग उड़ाते समय नियमों के उल्लंघन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

परिवार ने किया प्रदर्शन

मनावर से आए परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर द्वारकापुरी थाना पहुंचे। चचेरे भाई शक्ति ने बताया कि यहां चाइनीज मांझा इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।

ये भी पढ़ें: सैफ अलीखान अस्पताल में भर्ती, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं 'भोपाली नवाब'

ये भी पढ़ें: सांची को विदिशा में शामिल करने की मांग तेज, 'नर्मदा' बदलेगी जिले की तस्वीर