21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट पर संकट के बादल! बजरंग दल ने बताया खालिस्तानी समर्थक

Diljit Dosanjh Indore Concert: मध्यप्रदेश के इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को होने वाला है। जिसके विरोध में हिंदू संगठन उतर आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
diljit dosanjh

Diljit Dosanjh Indore Concert: मध्यप्रदेश के इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को होने वाला है। जिसके विरोध में हिंदू संगठन उतर आए हैं। हिंदू संगठनों ने खालिस्तानियों का समर्थक बताते हुए ज्ञापन सौंपा है और कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की है।

बता दें कि, 8 दिसंबर को इंदौर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक कार्यक्रम होने वाला है। जिसको लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी विरोध जता चुके हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने एडिशनल डीसीपी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।

8 दिसंबर को इंदौर में है दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट


दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट इंदौर में 8 दिसंबर को होगा। जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उतर आया है। उन्होंने कार्यक्रम को निरस्त करने को लेकर पुलिस कमिश्नर को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली किसान आंदोलन में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि दिलजीत अपने कार्यक्रमों के जरिए कला और प्रतिष्ठा के जरिए देश की एकता और अखंडता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।


इधर, हिंदू संगठनों का कहना है कि दिलजीत एक शराब कंपनी के साथ मिलकर इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस तरह का कार्यक्रम मां आहिल्या की पावन नगरी में शोभा नहीं देता। कार्यक्रम को निरस्त करने पर उन्होंने कहा कि अनुमति दी गई तो विश्व हिंदू परिषद अपने अंदाज में कार्यक्रम का विरोध करेगा।