
इंदौर। कोरोना के कारण माता-पिता को खो देने वाले बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से प्रतिमाह पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को देवी अहिल्या की जयंती इंदौर गौरव दिवस पर बच्चों से मिलकर यह बात कही। इंदौर में आज मुख्यमंत्री ठेला चलाकर खिलौने जुटाने आए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण हमने कई अपनों को खो दिया. कई ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया. हमने तय किया है कि जिनके माता-पिता कोविड के कारण नहीं रहे उन बच्चों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह राशि बच्चों को तब तक प्रदान की जाएगी, जब तक ये किसी पद पर नहीं पहुंच जाते हैं।
बच्चों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, हम तुम्हारी चिंता और देखभाल करते रहेंगे। माता-पिता को याद करना, प्यार करना, लेकिन आंखों में आंसू से मत बहाना। आप स्वयं को कभी भी अकेला और असमर्थ मत समझना, आपके साथ मेरे अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद भी है। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन एवं मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा जैसी योजनाएं आपके साथ खड़ी हैं। उन्होंने बच्चों से कहा— पढ़ो, लिखो, आगे बढ़ो, शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। शहर के बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। यह पीड़ा जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पता चली तो वे वापस लौटकर आए और महिलाओं से मिले। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी को योजना में शामिल किया जाएगा। सूची नए सिरे से बनाई जाएगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री आंगनवाड़ियों के लिए जनसहयोग के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने लोधीपुरा से नरसिंह बाजार और शीतला माता बाजार के बीच ठेला चलाकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाए। शिवराज सिंह इंदौर में आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए जन-सहयोग से सामग्री एकत्रीकरण के लिए हाथ ठेला लेकर निकले थे। उनकी अपील पर आमजन से भी भरपूर सहयोग मिला। जनता ने बच्चों के खिलौने, पाठ्य सामग्री एवं उनके काम आने वाली कई अन्य वस्तुएं भेंट कीं।
Published on:
31 May 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
