29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMHO ने शराब का गिलास हाथ में लेकर लगाए ठुमके, कांग्रेस बोली नई शराब नीति का स्वागत

सीएमएचओ डॉ बीएस सेतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हाथ में गिलास लेकर एक पार्टी में झूमते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो देखकर लगा रहा है कि वे नशे में हैं। लेकिन इस बारे में उनका कहना है कि मैं शराब नहीं पीता हूं,

less than 1 minute read
Google source verification
CMHO ने शराब का गिलास हाथ में लेकर लगाए ठुमके, कांग्रेस बोली नई शराब नीति का स्वागत

CMHO ने शराब का गिलास हाथ में लेकर लगाए ठुमके, कांग्रेस बोली नई शराब नीति का स्वागत

इंदौर. सीएमएचओ का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हाथ में शराब का गिलास लिए बचपन का प्यार गीत पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं, उनका यह वीडियो एक कांग्रेस नेता ने शेयर करते हुए लिखा है इन्हें कोरोना की चिंता नहीं है।


दरअसल सीएमएचओ डॉ बीएस सेतिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हाथ में गिलास लेकर एक पार्टी में झूमते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो देखकर लगा रहा है कि वे नशे में हैं। लेकिन इस बारे में उनका कहना है कि मैं शराब नहीं पीता हूं, जबकि इस वीडियो को लेकर लोगों का दावा है कि वह एक फार्म हाउस पर आयोजित शराब पार्टी का है, और खुद सीएमएचओ नाईट कफ्र्यू के दौरान बगैर मास्क, हाथ में शराब का गिलास लेकर इस प्रकार के गीत पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है-'जब इंदौर में दो हजार से अधिक कोरोना के केस रोज निकल रहे हैं। ऐसे में निश्चिंत होकर कोई अधिकारी कैसे इस तरह का काम कर सकता है। बगैर मास्क के, नाइट कर्फ़्यू के दौरान, शराब का गिलास हाथ में लेकर ठुमके लगा रहे यह अधिकारी शायद शिवराज सरकार की नई शराब नीति का स्वागत कर, ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं'

यह भी पढ़ें : घर बैठे बनाएं श्रम कार्ड-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से फ्री में मिलेगा 2 लाख का बीमा, प्रीमियम भी भरेगी सरकार

सीएमएचओ बोले शराब नहीं पीता
मैं शराब नहीं पीता हूूं। यह वीडियो पारिवारिक कार्यक्रम का है, मेरे बच्चे बाहर से आए थे। उसी की पार्टी रखी थी। मैं शराब नहीं पीता। यह किसी ने जानबूझकर किया है।
-डॉ. बीएस सेतिया, सीएमएचओ, इंदौर