
Gujarat crime News : रेलवे की परीक्षा में डमी उम्मीदवार के फर्जीवाड़े से दंग रह गए सभी
इंदौर. सांवेर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने करोड़ों रुपए की ठगी की है। फरियादी से जमीन का सौदा किया, रुपए भी ले लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात आई तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। फरियादी ने पुलिस में शिकायत की है।
पुलिस ने कॉलोनाइजर श्री डेवलपर्स की ओर से भगवान पिता तेजकरण जायसवाल निवासी विजय नगर की शिकायत पर सुरेश जाट, प्रद्युम्न, अर्चना के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों से ग्राम ङ्क्षरगनोदिया में 10 बीघा जमीन का सौदा 6 करोड़ 56 लाख 41 हजार रुपए में किया था। इसके तहत 25 प्रतिशत रकम दे दी थी। बाकी रकम 18 माह में देनी थी। इसके बाद ही जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। इसी बीच जमीन की कीमत भी बढ़ गई। आरोपियों ने रुपए तो ले लिए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करने की बारी आई तो इनकार कर दिया। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
11 लाख लिए, लिखे छह लाख
जमीन की ठगी का एक अन्य केस दर्ज किया गया है। ज्योति पति राजेश उपाध्याय निवासी द्रविड़ नगर की शिकायत पर शिवनारायण भूतड़ा, आशुतोष और शैलेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाइवे सिटी में एक प्लॉट खरीदा था। एग्रीमेंट के वक्त पांच लाख रुपए दे दिए थे। इसके बाद आरोपी ने तीन-तीन लाख करके दो बार रुपए और दिए। आरोपियों को 11 लाख रुपए दे दिए, लेकिन वह और रुपयों की मांग कर रहे हैं। आरोपियों ने रिकॉर्ड में सिर्फ छह लाख का जिक्र किया। पहले दिए गए पांच लाख रुपए का कोई जिक्र नहीं किया। इस तरह से आरोपियों ने उनके साथ में ठगी की है।
Published on:
25 Aug 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
