2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी बढ़ोतरी के विरोध में बजाए शंख, थाली और झांझ-मंजीरे

- कपड़े और रेडिमेड कपड़ों के कारोबारियों ने बाजार में शाम को 20 मिनट तक किया ब्लैक आउट - 5 के बजाए जीएसटी की दरें 12 प्रतिशत करने को लेकर पिछले एक महीने से चल रहा है लगातार विरोध    

2 min read
Google source verification
जीएसटी बढ़ोतरी के विरोध में बजाए शंख, थाली और झांझ-मंजीरे

जीएसटी बढ़ोतरी के विरोध में बजाए शंख, थाली और झांझ-मंजीरे

इंदौर. कपड़े और रेडिमेड वस्त्रों पर जीएसटी की दर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में शहर के कपड़ा कारोबारियों का विरोध लगातार जारी है। मंगलवार को इसी क्रम में व्यापारियों ने ताली-थाली, शंख और झांझ मंजीरे बजाकर विरोध दर्ज कराया। शाम 7 से 7.20 के बीच शहर के प्रमुख कपड़ा बाजारों में लाइटें बंद कर ब्लैक आउट भी किया गया। व्यापारियों का कहना है, फैसला नहीं बदले जाने तक यह विरोध जारी रहेगा। 30 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में यदि जीएसटी वृद्धि का फैसला वापस नहीं लिया गया तो राष्ट्रव्यापी विरोध होगा। राजबाड़ा सहित आसपास के बाजारों में सबसे अधिक विरोध दिखाई दिया।मप्र वस्त्र व्यापारी महासंघ ने विरोध की कमान संभाल रखी है, जिसमें शहर के सभी व्यापारी संघ शामिल हैं। एमटीएच क्लाथ मार्केट, सीतलामाता बाजार, सांठा बाजार, नलिया बाखल सहित राजबाड़ा से लगे रेडीमेड कपड़ों के बाजार के साथ ही मालवा मिल और सिंधी कालोनी क्षेत्र में भी 20 मिनट का ब्लैक आउट किया गया। क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन, मंत्री कैलाश मंगल, जीएसटी संघर्ष समिति के संयोजक रजनीश चोरडिय़ा, प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल, मनोज नेमा, गिरीश काबरा, रिटेल गारमेंट अध्यक्ष अक्षय, शीतला माता बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमा पंजवानी, सचिव अतुल नीमा, रेडीमेड वस्त्र संघ के अध्यक्ष आशीष निगम, विजय बत्रा, मालवा मिल व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश देवांग सहित अन्य ने विरोध की कमान संभाली है।

किराना व्यापारी भी संभालेंगे मैदान

जीएसटी की बढ़ोतरी के साथ ही किराना सामान को लेकर ईवे बिल की अनिवार्यता को लेकर भी शहर में विरोध जारी है। ईवे बिल के मुद्दे पर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोध की अगली रणनीति बनाने के लिए रविवार को व्यापारियों ने बैठक बुलाई है। सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट के साथ फेडरेशन आफ मप्र किराना मर्चेंट एसोसिएशन भी इसमें शामिल है। बैठक में किराना व ड्रायफ्रुट व्यापारी भी आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।