19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्यादा कीमत पर अवैध रूप से उपलब्ध करवा रहे थे कंफर्म रेल टिकट, दुकान पर आ धमकी टीम

लालाराम नगर दुकान पर धांधली पकड़ाई, दुकानदार गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jul 30, 2019

indore

ज्यादा कीमत पर अवैध रूप से उपलब्ध करवा रहे थे कंफर्म रेल टिकट, दुकान पर आ धमकी टीम

इंदौर. शहर में तेजी से रेल ई-टिकट की कालाबाजारी बढ़ती जा रही है। हाल ही में इंदौर आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए लालाराम नगर स्थित एक कम्प्यूटर दुकान के संचालक को फर्जी तरीके से ई-टिकट बुक करने व अधिक दाम पर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। संचालक के पास से कुल 8 ई-टिकट भी जब्त किए गए हैं।

must read : रईसों की तरह जीने के लिए ये तीन शख्स बन गए अपराधी, जानिए पूरा मामला

आरपीएफ थाने से मिली जानकारी के अनुसार लालाराम नगर स्थित श्रीजी कम्प्यूटर शॉप की मुखबिर ने सूचना दी थी कि दुकान पर अवैध रूप से रेलवे के ई-टिकट जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही दुकानदार द्वारा एजेंट कमीशन के अलावा भी रुपए की मांग की जा रही है। आरपीएफ टीआई हर्ष चौहान के नेतृत्व में एएसआई संजीव कुमार व टीम के साथ उक्त शॉप पर कार्रवाई की तो मौके पर 8 टिकट ऐसे मिले जिन्हें पर्सनल आईडी से बुक किया गया था। जबकि नियमानुसार एजेंट को मिले आईडी-पासवर्ड से रेलवे टिकट बुक करना होता है। इन टिकट में तत्काल, प्रीमियम और अन्य कैटेगिरी के टिकट शामिल हैं।

must read :कांग्रेस मंत्री के भतीजे का चालान बनाने वाली महिला सूबेदार का छतरपुर कर दिया ट्रांसफर

आरपीएफ टीआई हर्ष चौहान ने बताया कि सोमवार दोपहर की गई कार्रवाई में मौके से जब्त टिकटों की कीमत 6 हजार 43 रुपए है। यह भी जानकारी मिली है कि शॉप संचालक संजय नायक हर एक टिकट पर अतिरिक्त 100 रुपए लेता था। शॉप से एक डोंगल, लेपटॉप भी जब्त किया गया है। संचालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें तीन वर्ष सजा और आर्थिक दंड का प्रावधान भी है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीआई चौहान ने बताया इस अवैध रूप से ई-टिकट बचने वालों पर सतत कार्रवाई की जाएगी। स्टेशन के आसपास भी तरह से टिकट बेचने की सूचना मिली है।