
मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक प्रेमी जोड़े ने लव मैरिज करने के बाद हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है। मामला हाईप्रोफाइल है क्योंकि लव मैरिज करने वाली लड़की प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता की बेटी है। जिस लड़के से कांग्रेस नेता की बेटी ने लव मैरिज की है वो महाकाल मंदिर में पुजारी है। लव मैरिज के बाद युवती ने पिता से पति व ससुरालवालों को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रवि शुक्ला की बेटी अवनि शुक्ला ने महाकाल मंदिर के पुजारी आदर्श मिश्रा से लव मैरिज की है। अवनी शुक्ला का कहना है कि वो और आदर्श एक दूसरे से प्यार करते हैं। करीब 2 साल पहले जब उसके परिवारवालों को उसके लव अफेयर का पता चला तो परिवार में भूचाल आ गया। उसका घर से निकलना बंद करा दिया गया, उसके साथ मारपीट की गई। लेकिन परिवार की तमाम पाबंदियों के बावजूद अवनी ने 5 मार्च को आदर्श से लव मैरिज कर ली।
यह भी पढ़ें- शादी की शॉपिंग के बहाने बुलाकर प्रयागराज में मंगेतर ने रीवा की लेडी डॉक्टर से की घिनौनी हरकत
अवनि शुक्ला ने लव मैरिज करने के बाद एक वीडियो जारी कर अपने पिता रवि शुक्ला से पति व ससुराल पक्ष को जान का खतरा होने की बात कही है। अवनि ने हाईकोर्ट की शरण लेते हुए परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है। उसका कहना है कि उसके पिता रवि शुक्ला कोर्ट के बाहर भी पति आदर्श से धक्का मुक्की कर चुके हैं। अवनी का कहना है कि वो पति के साथ खुशी खुशी अपनी जिंदगी बिताना चाहती है इसलिए उसे कोई परेशान न करे।
देखें वीडियो- राहुल गांधी के आग वाले बयान पर मचा सियासी बवाल
Published on:
03 Apr 2024 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
