
मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली एक महिला डॉक्टर के साथ यूपी के प्रयागराज में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला डॉक्टर का मंगेतर ही निकला है जो कि खुद भी डॉक्टर है। रेप करने के बाद आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर व उसके परिवार के सदस्य फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
आरोपी डॉक्टर का नाम उत्कर्ष सिंह है। पीड़िता के मुताबिक उसकी व उत्कर्ष की शादी मेट्रीमोनियल साइट के जरिए तय हुई थी और फिर रीवा में दोनों की इंगेजमेंट भी हुई। इंगेजमेंट के बाद मंगेतर उत्कर्ष ने फोन कर उसे शादी की शॉपिंग करने का कहकर रीवा से प्रयागराज बुलाया था। प्रयागराज में उसे सिविल लाइन्स इलाके की होटल में रखा और वहीं पर एक दिन उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उत्कर्ष ने मांग में सिंदूर भर दिया और फिर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha elections 2024 से ठीक पहले भाजपा नेता को 140 करोड़ रूपए का नोटिस, ये है मामला
पीड़िता के मुताबिक होटल में शारीरिक संबंध बनाने से पहले उत्कर्ष ने जब उसकी मांग में सिंदूर भरा तो उससे कहा था कि अब तुम मेरी पत्नी हो गई हो। लेकिन शारीरिक संबंध बनाने के बाद वो अपनी बात से पलट गया और शादी करने से इंकार कर दिया। मंगेतर उत्कर्ष के शादी से इंकार करने पर पीड़ित महिला डॉक्टर को 2 अप्रैल को सिविल लाइन थाने पहुंची और उत्कर्ष व उसके परिजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी व उसके परिवार वाले फरार हैं।
देखें वीडियो- राहुल गांधी के आग वाले बयान पर मचा सियासी बवाल
Updated on:
03 Apr 2024 06:13 pm
Published on:
03 Apr 2024 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
