27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : फसल का सही दाम न मिलने पर कांग्रेस का हल्ला बोल

प्रदर्शन कर प्याज-लहसुन को समर्थन मूल्य में खरीदने की उठाई मांग, सोयाबीन की नुकसानी क्षतिपूर्ति न मिलने पर जताई नाराजगी

2 min read
Google source verification
Indore News : फसल का सही दाम न मिलने पर कांग्रेस का हल्ला बोल

Indore News : फसल का सही दाम न मिलने पर कांग्रेस का हल्ला बोल

इंदौर. किसानों को फसल का सही दाम न मिलने पर कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान प्याज-लहसुन को समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग राज्य सरकार से की गई। साथ ही सोयाबीन की नुकसानी क्षतिपूर्ति न मिलने पर नाराजगी अलग जताई गई।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र के शिप्रा टप्पा में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। नेतृत्व जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव और महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रीना बोरासी सेतिया ने किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों को प्याज और लहसुन फसल की सही कीमत नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया। यादव और रीना का कहना है कि बाजार में जिस भाव में प्याज-लहसुन फसल की खरीदी हो रही है, उसमें तो किसान की लागत भी नहीं निकल पा रही है। इसके परिणाम स्वरूप किसान उपज नदी- नालों में फेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। राज्य सरकार सबकुछ खामोशी से देख रही है। सरकार की ओर से किसानों के लिए कोई पहल नहीं की जा रही। जरूरी है कि किसानों को प्याज-लहसुन का सही दाम दिलाने के लिए सरकार सामने आए और समर्थन मूल्य पर इसकी खरीदी करे।

नेताद्वय ने कहा कि सोयाबीन फसल भी खराब हो गई है। इसमें पीला मोजक वायरस लग गया है। इसके कारण किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। फसल खराब होने के परिणाम स्वरूप फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि मिलना चाहिए, लेकिन सरकार की ओर से इस तरफ भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब तक किसानों को हुई नुकसानी का सर्वे भी नहीं कराया गया और न ही मुआवजा दिलाने के लिए कोई पहल की जा रही है। कांग्रेसियों ने सरकार से मांग की है कि किसानों को फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए। इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेसजनों ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के अफसरों को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में किसानों को पेंशन की उचित कीमत दिलाने और सोयाबीन की फसल में हुई नुकसानी का मुआवजा दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शन में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दौलत पटेल, नाथूलाल मंत्री, दिनेश पटेल, विक्रम चौधरी, इंदर आंजना, सुपेंद्र ठाकुर, शंकरलाल परमार, पवन पटवारी आदि मौजूद थे।