
अश्लील चैट मामला में कांग्रेस का आरोप, भाजपा संगठन मंत्री जोशी से जुड़े युवक की हो गई हत्या
इंदौर. कांग्रेस ने आशंका जताई है कि उज्जैन में भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी (pradeep joshi ) का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उनके साथ जो युवक है, उसकी हत्या हो गई है। हत्या करने के बाद लाश को गायब कर दिया गया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने प्रेसवार्ता में यह आशंका जताई है।
उन्होंने भाजपा संगठन मंत्री को लेकर आरोप लगाया जिस लडक़े को यौन शोषण का शिकार बनाया गया था, उसने सारे मामले का ख़ुलासा करने का निर्णय लिया था। लेकिन ये घटना उजागर करने के पहले ही उस लडक़े और उसके परिवार को गायब कर दिया गया। वे 20 दिन से गायब हैं। पुलिस यदि इन्हें गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करे तो पता चल जाएगा कि वह लडक़ा कहां है। यदि ये कहते हैं कि उन्होंने उसकी हत्या नहीं की तो हम अपना आरोप वापस ले लेंगे।
लडक़ों को संगठन मंत्री तक पहुंचाता था कार्यकर्ता
यादव ने कहा कि चैट में युवक ने साफ कहा कि पहले आप मुझे साथ ले जाते थे, मेरे साथ यौन शोषण करते थे, कुछ दिनों से आपने मुझे साथ ले जाना बंद कर दिया है, जिससे मैं दुखी हूं और मैं बहुत परेशान हूं। एक कार्यकर्ता लडक़ों को लाकर संगठन मंत्रियों तक पहुंचाता था। जो नए लडक़े आते थे, उनके साथ ये संगठन मंत्री यौन शोषण करते हैं। प्रदीप जोशी ने पूरे मध्यप्रदेश और महाकाल की नगरी को लज्जित किया है।
सूत्रों के अनुसार यह तथ्य भी सामने आए हैं कि कुछ महिलाओं का भी यौन शोषण हुआ है। प्रदेश कांग्रेस सचिव यादव का कहना है कि उन्हें आशंका हैं कि जिस तरह से देवास में सुनील जोशी हत्याकांड किया गया, उसी तरह से इस लडक़े की भी हत्या कर दी गई और लाश को गायब कर दिया गया है। यादव के मुताबिक इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि पूरे मामले की सघनता से जांच कराए और मामले में प्रकरण दर्ज कर दोषियों के मोबाइल जब्त करने के साथ ही डाटा रिकवर किया जाए।
Published on:
10 Jul 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
