
लोकसभा चुनाव : दिल्ली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास आए फोन, पूछा- बताओ किसे दें टिकट
इंदौर. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इंदौर सीट पर जीत के लिए नौवीं बार कोशिश कर रही है। आठ बार से हार रही कांग्रेस ने इसके लिए कार्यकर्ताओं और जनता के बीच से संभावित प्रत्याशियों के नाम तलाशने की कोशिश की है। दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर से दो दिन से इंदौर में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों, शहर पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों से फोन पर संभावित उम्मीदवारों के नाम लिए जा रहे हैं। यह भी पूछा जा रहा है कि जिनका नाम बता रहे हैं वे कैसे चुनाव जीत सकते हैं।
चार नाम सबसे आगे
इंदौर के कांग्रेस नेताओं ने उम्मीदवार के तौर पर चार नामों पर ज्यादा राय दी है। इनमें मंत्री जीतू पटवारी की पत्नी रेणुका पटवारी भी हैं। पटवारी समर्थकों द्वारा उन्हें टिकट देने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के चुनावी समीकरण बराबर होने की बात कही गई है। इसी तरह शोभा ओझा के नाम का समर्थन भी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने किया है। ओझा के लंबे राजनीतिक संघर्ष और उनके नाम पर शहर के सभी राजनेताओं के एकजुट होने का तर्क दे रहे हैं। इसी तरह पंकज संघवी के समर्थन में कई लोगों ने उनके पुराने रिकॉर्ड और शहर के व्यापारी व प्रबुद्ध वर्ग में उनकी पकड़ का हवाला देते हुए टिकट देने की मांग की है। वहीं स्वप्निल कोठारी के नाम को कई युवाओं ने तरजीह दी है। अर्चना जायसवाल, कमलेश खंडलेवाल, मोतीसिंह पटेल, सत्यनारायण पटेल, रामेश्वर पटेल, डॉ. आनंद राय के नाम भी टीम को बताए गए हैं।
Published on:
11 Mar 2019 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
