7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान बचाने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची, हेलीकॉप्टर से कई जिलों में हुई सप्लाई

remdesivir injection: कोरोना संकट में इंदौर से राहत की खबर आई। 200 पेटियों में करीब 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Apr 15, 2021

01_remdesivir.png

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर पहुंच गई।

इंदौर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से प्रदेश में हालात बेकाबू हो गए हैं। जीवन रक्षक ऑक्सीजन की कमी के बीच गुरुवार को थोड़ी राहत की खबर आई है। 200 पेटियों में करीब 9600 रेमडेसिविर इंजेक्शन (remdesivir drug) मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री shivraj singh chauhan ने इंजेक्शन की व्यवस्था करने की निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

गुरुवार सुबह नागपुर से एयर कार्गो के जरिए रेमडेसिविर इंजेक्शन (remdesivir injection) के बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। इसकी खेप लेने के लिए एडीएम अजय देव शर्मा और एमवाय अस्पताल के डीन संजय दीक्षित भी मौजूद थे। अब इन्हें 6 हेलीकाप्टर और स्टेट प्लेन से प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जा रहा है। हेलीकाप्टर से 42 बाक्स भोपाल पहुंच रहे हैं, वहीं रतलाम में 7 और खंडवा में 4 बॉक्स पहुंचाए गए हैं। इसी तरह मप्र शासन के प्लेन से ग्वालियर के लिए 19 बॉक्स, रीवा के लिए 18, जबलपुर के लिए 39 और सागर के लिए 14 बॉक्स भेजे गए हैं। जबकि इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 57 बॉक्स रखे गए हैं।

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस हुई सख्त, बंद किए गए कई रास्ते

सीएम ने कल दिए थे निर्देश

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जहां-जहां भी जरूरत हो, वहां हेलीकाप्टर और विशेष विमान से इंजेक्शन पहुंचाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि 31 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मध्यप्रदेश आ चुके हैं गुरुवार को 12 हजार इंजेक्शन और आ जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में अब रेमडेसिविर की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हमें निजी अस्पतालों की भी चिंता है। इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कंपनियां ढूंढ रहे हैं और बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः बीमा किसी काम का नहीं! केश है... तो ही मिलेगा कोरोना का इलाज

इससे एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ने बताया था कि मध्यप्रदेश में आज कुल 3,890 Remdesivir इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है, इसमें से 1,000 इंजेक्शन एमजीएम शासकीय मेडिकल महाविद्यालय, इंदौर और शेष 2,890 इंजेक्शन निजी अस्पतालों को दिए जाएंगे। विगत दिवस मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता लगभग 275 मी. टन रही।

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में बढ़ा ऑक्सीजन संकट, मुश्किल में कोरोना संक्रमित