30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आपके वॉट्सऐप नंबर पर आएंगे बिजली बिल, नंबर बदला तो पोर्टल पर अपडेट करा सकेंगे

उपभोक्ताओं को वॉट्सऐप पर भी मिलेंगे बिजली बिल

2 min read
Google source verification
capture_5.jpg

electricity bill

इंदौर। पेपरलैस बिल प्रणाली लागू करने वाली मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी अब मोबाइल पर मैसेज के साथ-साथ वॉट्सऐप पर भी बिल उपलब्ध कराएगी। इससे पूर्व ऐसे उपभोक्ता जिनके मोबाइल नंबर या ई-मेल आइडी बदल गए हैं, उन्हें पोर्टल पर नए नंबर और आइडी अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है।

बिजली कंपनी ने उन उपभोक्ताओं से विशेष तौर पर अपील की हैं जिनके पुराने मोबाइल नंबर बिजली खातों में दर्ज हैं व वर्तमान में वे किसी अन्य नंबर का उपयोग कर रहे हैं। मालूम हो, कुछ माह पहले लागू हुई पेपरलैस सह स्पॉल बिल व्यवस्था के कारण रीडिंग के तुरंत बाद उपभोक्ताओं को बिल मिल रहा है। बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि जल्द ही वॉट्सऐप पर बिल मिलने लगेंगे। इसके लिए विभाग स्तर पर तैयारी अंतिम दौर में हैं। गैर कृषि वर्ग के सभी उपभोक्ताओं को हर महीने वॉट्सऐप पर बिल मिलेंगे।

समय पर 'बिजली बिल' नहीं भरा तो सीज होगा आपका 'बैंक खाता'

बिजली का बकाया बिल समय पर भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के बैंक खाते मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सीज कर सकेगी। इसके अलावा बैंक खातों की कुर्की और खसरों में बकाया राशि की जानकारी दर्ज होगी। उपभोक्ता जब तक बिजली बिल नहीं भरेंगे, तब तक वे खसरे से संबंधित संपत्ति का न तो नामांतरण कर सकेंगे और न ही उसे बेच सकेंगे। विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली बिलों का समय पर भुगतान करें। बकायादारों के खसरे में भी बकाया राशि की जानकारी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

कैसे भरे ऑनलाइन बिजली बिल

बिजली बिल भुगतान (Electricity Bill Payment) के लिए ई-सुविधा का लाभ उठाते हुए उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते हैं। यह सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए है। बिजली उपभोक्ता https://portal.mpcz.in/web/ माध्यम से आसानी से बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान का आसान तरीका।

- सबसे पहले आपको https://portal.mpcz.in/web/ पर जाना होगा।
- यहां पर आपको लेफ्ट साइड में क्लिक हेयर टू पे पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके पास नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी।
- यहां पर आपको अपना IVRS Number और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- अब सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपका बिल खुलकर सामने आ जाएगा।
- अब यहां पर आप अपनी कार्ड डिटेल को डालकर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
- आप गूगल पे-फोन पे, पीटीएम और नेट बैंकिग के माध्यम से भी अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।