24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘पठान’ का स्टेटस डालने पर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लात-घूंसे

मध्य प्रदेश के इंदौर में इस बार फिल्म के स्टेटस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से लात - घूसों की बरसात शुरु हो गई।

2 min read
Google source verification
News

फिल्म 'पठान' का स्टेटस डालने पर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लात-घूंसे

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' के एक गाने 'बेशर्म रंग' पर देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन देखा गया। हालांकि, विरोध को देखते हुए सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के गाने में दिखाए गए आपत्तिजनक दृष्य को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद अब फिल्म को लेकर जारी विरोध में धोड़ी बहुत कमी आई है। इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में इस बार फिल्म के स्टेटस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से लात - घूसों की बरसात शुरु हो गई।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर के जूना रिसाला इलाके में रहने वाले शेखर मेहता और सरवर पठान के बीच ये वाद विवाद हुआ है। एक पक्ष ने फिल्म पठान का स्टेटस लगाया था, जिसे लेकर दूसरे पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई। इस पर विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों पक्षों के बीच शुरु हुआ वाद - विवाद गाली गलौज से शुरु होकर मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच में जमकर लात घूंसे चले। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के हुड़दंगियों को पकड़कर थाने ले आई है।

यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


दोनों पक्षों को थाने ले गई पुलिस


थाने पहुंचे दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है, जिसपर पुलिस द्वारा दोनों को समझाइश दी गई है। हालांकि, अब तक दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज किए जाने की जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म पठान को लेकर दोनों पक्षों में तो विवाद देखा ही गया है, लेकिन देश भर में फिल्म का लगातार विरोध किया जा रहा है। फिल्म के एक गाने में फिल्माए गए कुछ सीन और एक्ट्रेस के पहने हुए कपड़ों को लेकर देशभर में जमकर बवाल मच गया था। विरोध को देखते हुए सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म और उसके गाने में मेकर्स को कुछ जरूरी बदलाव करने के आदेश भी दे दिए हैं। जरूरी बदलाव किए जाने के बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बता दें कि, फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें- सांसद प्रज्ञा ठाकुर की देशवासियों को नसीहत, 'न नया साल न क्रिसमस मेरा, ये हमारी संस्कृति नहीं'

इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल