8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में कोरोना से राहत : 93 फीसदी हुआ रिकवरी रेट, डेथ रेट भी घटकर 1.59% हुआ, जानिये मौजूदा हालात

नए साल में कोरोना से राहत।

2 min read
Google source verification
news

नए साल में कोरोना से राहत : 93 फीसदी हुआ रिकवरी रेट, डेथ रेट भी घटकर 1.59% हुआ, जानिये मौजूदा हालात

इंदौर/ दुनियाभर के लिहाज से कोरोना को लेकर 2020 भयावय संकट का साल रहा। उसके विपरीत साल 2021 काेराेना के लिहाज से 2021 का पहला दिन राहतभरी खबर लेकर आया। देर रात जारी हुए काेराेना बुलेटिन में पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 183 नए पाॅजिटिव सामने आए हैं। इससे पहले सबसे 17 नवंबर को 194 और 16 नवंबर को 178 नए संक्रमित निकले थे। इंदाैर में सितंबर महीना काेराेना के हिसाब से सबसे घातक साबित हुआ था। पूरे 10 महीने में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के साथ ही डेथ रेट भी सबसे ज्यादा रही थी। 1 जनवरी की बात करें ताे डेथ रेट जहां 1.59 पर पहुंच गया है। वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 93.28 हाे गई है। एक्टिव मरीज भी 2835 पर आ गए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- शिक्षक के घर पढ़ने गई छात्रा की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया थाने पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


जानिये क्या हैं शहर के मौजूदा हालात

देर रात जारी हुए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 4395 टेस्ट में से 4204 निगेटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 183 पॉजिटिव, 8 की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव रही। 24 घंटों के भीतर 3 मौतों के साथ शहर में अब तक 880 संक्रमित जान गवा चुके हैं। जिले में अब तक 6 लाख 68 हजार 894 लोगों के कोरोना सैंपल लिये जा चुके हैं, जिनमें से जिले में 55320 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि इनमें से 51605 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

पढ़ें ये खास खबर- नए साल में Bird Flu की दस्तक, कौवों से फैल रहा है H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस


इसलिए भोपाल के सिवा बंद किये गए हैं काेविड केयर सेंटर

इंदाैर सहित प्रदेश के सभी जिलाें में काेविड केयर सेंटर (सीसीसी) बंद किये जा चुके हैं। हालांकि, भोपाल जिले में ही कोविड केयर के चुनिंदा सेंटरों को चालू रखा गया है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि जिन मरीजाें में बीमारी के लक्षण नहीं हैं, वे घर में रहकर भी ठीक हाे सकते हैं। मार्च के बाद जब काेविड संक्रमण ने जाेर पकड़ा था, तब ए-सिम्टाेमैटिक मरीजाें के लिए सीसीसी का प्रावधान था। इसके तहत आवास और भाेजन की व्यवस्था शासन द्वारा की जाती थी, लेकिन अब इन्हें बंद किया जा रहा।

पढ़ें ये खास खबर- हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की निगरानी में कार्रवाई जारी


लंबे समय से खाली हैं इंदौर के काेविड केयर सेंटर बंद

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, मौजूदा समय में काेविड केयर सेंटर्स में बेड ऑक्यूपेंसी कम हाे चुकी है। इसलिए भाेपाल काे छाेड़कर अन्य सभी जिलाें में इन्हें बंद करने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में अगर किसी जिले में काेराेना संक्रमित मरीजाें की संख्या में वृद्धि हाेती है, ताे उसके लिए विशेष अनुमति लेना हाेगी। इंदाैर की बात करें, ताे यहां के काेविड केयर सेंटर लंबे समय से खाली हैं। हाल ही में यूके से लाैटे यात्री की रिपाेर्ट पाॅजीटिव आने पर परिजन को सेवाकुंज सेंटर में रखा गया था।