27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus: एमपी में कोरोना के दो नए मरीज, संपर्क में आए लोगों की हो रही जांच

Corona Virus: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। गुरूवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज कलकत्ता से लौटा हैं। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद जांच करवाई तो पाजिटिव पाए है। पिछले छह दिनों में दिनों में इंदौर में 13 नए मरीज मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
corona Virus

Corona Virus (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Corona Virus: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। गुरूवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज कलकत्ता से लौटा हैं। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद जांच करवाई तो पाजिटिव पाए है। पिछले छह दिनों में दिनों में इंदौर में 13 नए मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़े - कोरोना वायरस के हजारों परिवार लेकिन खतरनाक सिर्फ 7!

दोनों कोरोना पाजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में

अधिकारियों के मुताबिक 48 वर्षीय और 79 वर्षीय पुरूष पाजिटिव मिले हैं। इनमें से 48 वर्षीय कलकत्ता से लौटा है। वहीं 79 वर्षीय शादी में शामिल होने के बाद से बीमार है। दोनों कोरोना पाजिटिव को होम आइसोलेशन में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या ने बताया कि जिन कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री मिल रही है, उनसे संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।

जेएन- 1 वैरिएंट का संक्रमण बढ़ रहा है

मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में कोरोना(Corona Virus) परिवार के ओमिक्रॉन वायरस के जेएन- 1 वैरिएंट(Corona Virus JN-1 Variant) का संक्रमण बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी पहचान एक साल से भी पहले हो चुकी है। इससे अभी डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह कॉमन सर्दी-जुकाम की तरह या उससे भी कमज़ोर हो गया है। जेएन-1 वो वैरिएंट का उपयोग कोविड-19 वैक्सीन के फॉर्मुलेशन में किया गया है। यह पहले के वैरिएंट की तुलना में लोगों को गंभीर बीमार नहीं करेगा, लेकिन इसका तेज़ी से फैलना चिंताजनक है।