27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update : 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 446 प़ॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 20 हज़ार के पार

इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 446 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20383 हो गई है। यहां अब तक 509 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 16000 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3874 केस एक्टिव हैं।

2 min read
Google source verification
Corona Update

Corona Update : 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 446 प़ॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 20 हज़ार के पार

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। मंगलवार को शहर में 446 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20383 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 3874 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 509 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 16000 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

पढ़ें ये खास खबर- स्वच्छता में 5वीं बार नंबर-1 होगा इंदौर : इटली और USA से मंगाई गईं ऐसी मशीनें जो शहर को करेंगी पॉलिश


उज्जैन में 36 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2671 हो गई है। जबकि, 89 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 2058 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 460 केस एक्टिव हैं। इनमें से 363 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पढ़ें ये खास खबर- इंदौर में शवों के साथ हुई अमानवीयता पर भड़के कमलनाथ, सरकार पर उठाए कड़े सवाल


धार में 57 पॉजिटिव

धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1907 हो गई है। जबकि, 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1266 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 615 केस एक्टिव हैं। इनमें से 113 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पढ़ें ये खास खबर- Fact Check : उपचुनाव को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानिए सच


रतलाम में 29 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 29 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 15 रतलाम और 14 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 1791 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 1387 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 36 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 368 एक्टिव केस बचे हैं।