
Corona Update : 24 घंटे में रिकॉर्ड 482 नए केस पॉजिटिव, अब तक 608 की मौत,Corona Update : 24 घंटे में रिकॉर्ड 482 नए केस पॉजिटिव, अब तक 608 की मौत
इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है। सूबे में कई जिले ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। बुधवार रात को सामने आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में 482 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 27289 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 4554 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 608 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 22127 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
उज्जैन में 24 पॉजिटिव
उज्जैन जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3102 हो गई है। जबकि, 96 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 2761 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 245 केस एक्टिव हैं। इनमें से 422 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
धार में 22 पॉजिटिव
धार में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2408 हो गई है। जबकि, 33 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 2162 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 213 केस एक्टिव हैं। इनमें से 164 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रतलाम में 17 पॉजिटिव केस
जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 17 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 10 रतलाम और 7 जावरा के केस हैं। जिले में अब तक कुल 2117 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 1876 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 44 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 197 एक्टिव केस बचे हैं।
Published on:
08 Oct 2020 03:36 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
