
cremated
इंदौर। पिता ने पालन पोषण कर बेटे को अपने पैरों पर खड़े होने लायक बनाया। जब बुजुर्ग हुआ तो ख्याल रखने के बजाए बेटा व बहू ने दूरी बना ली। इस बीच बुजुर्ग की पत्नी की कोरोना से मौत हुई तो भी बेटे ने सहयोग नहीं किया। बेटी की मदद से पत्नी का अंतिम संस्कार करना पड़ा। पिता बेटे की शिकायत लेकर पहुंचे तो सीनियर सिटीजन पंचायत ने बेटा-बहू को बुलाकर काउंसलिंग कर कानून का पाठ पढ़ाया।
बेटा बहू को अपनी गलती का अहसास हुआ और अब उन्होंने बुजुर्ग का पूरा ख्याल रख पालन पोषण करने का आश्वासन दिया है। सीनियर सिटीजन पंचायत में इस बार 10 शिकायतें आईं बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत चौबे की उपस्थिति में चार मामलों में सुनवाई की गई। चारों में समझौता हो गया।
शेष मामले अगले सप्ताह सुने जाएंगे। 75 वर्षीय सीनियर सिटीजन बेटे की शिकायत लेकर पंचायत में पहुंचे थे। उनका कहना था, बेटा ध्यान नहीं देता। पत्नी का कोरोना से निधन हुआ, लेकिन बेटे ने सहयोग नहीं किया। उन्हें पत्नी का अंतिम संस्कार भी अपनी बेटी से पैसे उधार लेकर करना पड़ा था। पुलिस ने बेटा-बहू को बुलाकर समझाया कि वह बुजुर्ग के साथ ऐसा व्यवहार न करें, उन्हें भरण पोषण भी दे। कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। दोनों ने ऐसा व्यवहार नहीं करने की बात कहकर माफी मांग ली।
किराएदार को भगा देते हैं बेटा-बहू
चंदन नगर थाना क्षेत्र के सीनियर सिटीजन ने बेटा-बहू द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की। उनका कहना था, मकान का किराया आमदनी का साधन है, लेकिन बेटा-बहू उनसे लड़ाई कर किराएदार को भगा देते हैं। बेटा बहू उन्हें भरण पोषण भी नहीं देते। बेटा-बहू ने काउंसलिंग के बाद आगे से हरकत नहीं करने का समझौता किया है ।
संपत्ति का बंटवारा, परेशान कर रहा है बेटा
कनाड़िया क्षेत्र के बुजुर्ग दंपती ने बेटे को लेकर शिकायत की। दंपती ने बताया, उनके तीन बेटे हैं, जिनके बीच वे संपत्ति का बंटवारा कर चुके हैं। छोटे बेटे के साथ रहते हैं। एक बेटा शहर के बाहर रहता है। मझले बेटे को संपत्ति दी पर वह जबरदस्ती उनके पास आकर रह रहा है। बेटा उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। पोता भी पीछे नहीं है। पुलिस ने बेटे-पोते को तलब कर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी। दोनों ने परेशान नहीं करने तथा अपनी संपत्ति में जाकर रहने का आश्वासन देकर समझौता किया है।
Published on:
09 Dec 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
