29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान पर पथराव, मारपीट, बाइक फोड़ी

आपसी विवाद में मचाया उत्पात

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 07, 2023

मकान पर पथराव, मारपीट, बाइक फोड़ी

मकान पर पथराव, मारपीट, बाइक फोड़ी

इंदौर। दो स्थानों पर आपसी विवाद को लेकर आरोपियों ने मकानों पर पथराव किया और मारपीट की। एक जगह बाइक भी फोड़ दी। हमले के बाद आरोपी भाग गए। थाना बाणगंगा पुलिस के मुताबिक बीती रात विवाद शीतल नगर में हुआ। यहां रहने वाले राहुल पिता शिवशंकर कुशवाह की रिपोर्ट पर आरोपी चिराग धनकर निवासी बाणगंगा, बंटी भाट निवासी महाराणा प्रताप नगर, मोहित पंडित निवासी राजाबाग चौराहा और राहुल सुनेरे निवासी महाराणा प्रताप के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि रात 11 बजे आरोपी हमारे घर के बाहर से तेज रफ्तार गाडिय़ों से निकले। फिर घर के बाहर गालियां दीं। जब उन्हें गाली देने से मना किया तो मारपीट शुरू कर दी। जब मैंने घर के भीतर आकर दरवाजा बंद कर लिया तो आरोपियों ने घर पर पथराव कर दिया। इससे खिडक़ी के कांच फूट गए। इसके बाद लगभग 11.30 बजे जब मैं घर मेंं सो रहा था तब आरोपी वापस आए और फिर गालियांदेने लगे। जब मेरे पिताजी और मां ने रोका तो दरवाजे और खिडक़ी पर फिर से पथराव किया और घर में घुसकर पिता और मां से भी मारपीट कर दी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

शराब पीने नहीं गया तो घर आकर मचाया उत्पात
इधर थाना एरोड्रम इलाके में शांति नगर छोटा बागड़दा रोड़ पर बीती रात को विवाद हुआ। पुलिस के मुताबिक फरियादी अमन पिता दीपक सोलंकी की रिपोर्ट पर आरोपी युवराज गौड़, दीपक और यश के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मुझे यश ने फोन लगाया और बोला कि हम यादव धर्मशाला में बैठे हैं, तू दारू पीने आ जा। मैंने बोला कि बहुत समय हो गया है मैं नहीं आऊंगा। इस पर दीपक ने फोन लगाकर बोला कि अगर तू दारू पीने नहीं आया तो हम तुम्हारे घर पर आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद तीनों मेरे घर के बाहर आए और आते ही गालियां दी। बोले बाहर निकल और ईंटों से घर के सामने रखी बाइक में तोड़़-फोड़़ कर दी। मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।