29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यवसायी के मकान में घुसे चोर 13 लाख नकदी ले उड़े

शहर में चार अन्य स्थानों पर भी चोरों ने बोला धावा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 08, 2023

व्यवसायी के मकान में घुसे चोर 13 लाख नकदी ले उड़े

व्यवसायी के मकान में घुसे चोर 13 लाख नकदी ले उड़े

इंदौर। चोरों ने कनाडिय़ा क्षेत्र में एक ऑटो मोबाइल व्यवसायी के सूने मकान पर वारदात को अंजाम दिया और सोने के टुकड़े, चांदी के सिक्कों के साथ करीब 13 लाख रुपए नकदी ले उड़े। इसके अलावा शहर में एक दुकान सहित चार मकानोंं में भी चोरी की वारदात हो गई।

थाना कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक चोरी की बडी वारदात कनाडिय़ा रोड पर मानवता नगर में रहने वाले शैलेंद्र पिता बालकृष्ण जोशी (62) के सूने मकान में 6 मई की रात को हुई। उन्होंने बताया कि वे घटना दिनांक को अपने घर से परिवार के साथ पैतृक मकान पर चले गए थे। जब वापस आए तो मकान के मेन गेट का ताला और दरवाजा टूटा पड़ा था। भीतर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा। अलमारियों का सामान भी बिखरा था। अज्ञात चोर घर की अलमारियों में रखे चांदी के 15 सिक्के, पायजेब, सोने के तीन टुकड़े और नकदी 12 से 13 लाख रुपए चुरा ले गए। ये रुपए उन्हें परिवार में हुई जन्मदिन पार्टी में उपहार के रूप में मिले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इन तीन मकानों में भी घुसे चोर
थाना राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक सिलिकॉन सिटी में रहने वाली प्रीति अहिरवार (29) के सूने मकान में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी मकान के मेन दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर घुसे और दो सोने के मंगल सूत्र, अंगूठी, दो जोड़े चांदी की पायल, बच्चों के कड़े और करीब 6 हजार रुपए चुरा ले गए। इसी तरह गांधी नगर इलाके में कमल किशोर पिता घासीराम वर्मा (56) निवासी अरिहंत नगर गांधी नगर के मकान में 5 मई की रात चोरी हो गई। अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़क़र अलमारी से सोने और चांदी के जेवर, शिव परिवार की छोटी मूर्ति और 9 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। उधर, थाना खजराना इलाके में फरियादी पूरण पिता कोमल ङ्क्षसह जाटव (35) निवासी शिवा कॉलोनी के घर में भी चोर घुस गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़क़र घुसे और सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए।