scriptcrime news, Betrayal | तीन लाख रुपए की लूट फर्जी निकली | Patrika News

तीन लाख रुपए की लूट फर्जी निकली

locationइंदौरPublished: Aug 10, 2023 12:03:39 pm

Submitted by:

Anil Phanse

खुद व्यवसायी ने अपने बेटों की मदद से करवाई थी लूट..!

तीन लाख रुपए की लूट फर्जी निकली
तीन लाख रुपए की लूट फर्जी निकली
इंदौर। नेमावर रोड पर दो दिन पहले एक व्यापारी के साथ 3 लाख रुपए की लूट का मामला फर्जी निकल गया। खुद कारोबारी ने अपने बेटों से नकली लूट करवाई थी । वह शेयर बाजार में डेढ़ करोड रुपए का घाटा होने से 30 लाख के कर्ज में डूब गया था। कारोबारी को रुपए न देना पड़े इसलिए लूट की साजिश खुद ने रच ली थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.