तीन लाख रुपए की लूट फर्जी निकली
इंदौरPublished: Aug 10, 2023 12:03:39 pm
खुद व्यवसायी ने अपने बेटों की मदद से करवाई थी लूट..!


तीन लाख रुपए की लूट फर्जी निकली
इंदौर। नेमावर रोड पर दो दिन पहले एक व्यापारी के साथ 3 लाख रुपए की लूट का मामला फर्जी निकल गया। खुद कारोबारी ने अपने बेटों से नकली लूट करवाई थी । वह शेयर बाजार में डेढ़ करोड रुपए का घाटा होने से 30 लाख के कर्ज में डूब गया था। कारोबारी को रुपए न देना पड़े इसलिए लूट की साजिश खुद ने रच ली थी।