
Crime News : रावजी बाजार पुलिस ने मासूम के अपहरण में पकड़ाई महिला से पूछताछ की है। उसने लोन का कर्ज चुकाने के लिए वारदात को अंजाम देना बताया है। टीआइ आमोद सिंह राठौर के मुताबिक आरोपी ज्योति (35) निवासी नाॅर्थ तोड़ा को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। उसने बताया कि महल कचहरी निवासी बच्ची की मां समूह लोन चलाती है। उनकी मदद से जनलक्ष्मी फाइनेंस से 45 हजार और स्टार फाइनेंस से 40 हजार लोन लिया था। कुछ समय से लोन की किस्त नहीं चुका पाने से बच्ची की मां पैसों की मांग कर रही थी। इसी पर बच्ची का अपहरण कर चार लाख फिरौती मांगने का प्लान बनाया।
फोटोकॉपी कराने के बहाने ले गई
आरोपी महिला घर के बाहर खेल रही मासूम को फोटो कॉपी कराने के बहाने ले गई। फिर नाॅर्थ तोड़ा स्थित घर पर हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूस बाथरूम में बंद कर दिया। तब आरोपी महिला ने बच्ची से कहा था कि परिवार से फिरौती मिलने के बाद छोड़ देगी। यदि चिल्लाई तो जान से खत्म कर देगी। गौरतलब है कि रात करीब 9 बजे पुलिस ने छापमार कार्रवाई कर महिला के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया था।
Updated on:
19 Dec 2023 07:28 am
Published on:
19 Dec 2023 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
