26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानबूझकर वाहन चालकों से टकराकर पैसों की अड़ीबाजी करने वालों को भीड़ ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल

- एक्सीडेंट के बहाने पैसों की मांग- बाइक सवार बदमाशों को राहगीरों ने पीटा- एक नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

जानबूझकर वाहन चालकों से टकराकर पैसों की अड़ीबाजी करने वालों को भीड़ ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में एक्सीडेंट के बहाने लोगों पर अड़ीबाजी करते हुए पैसों की मांग करने वाले बाइक सवार बदमाशों को शहर की भीड़ ने जमकर सबक सिखाया है। बताया जा रहा है कि, भीड़ ने इन बदमाशों को पकड़कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी है। वहीं, पकड़े गए बदमाशों की तलाशी लेते समय पुलिस ने एक धारदार हथियार भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, भीड़ के गुस्से का शिकार हुए बदमाश चलती गाड़ी के सामने आकर खुद ही टकरा जाते थे। उसके बाद उनके साथ मौजूद अन्य बदमाश टकराने वाले व्यक्ति से जबरदस्ती पैसों की मांग करने लगते थे। फिलहाल, पकड़े गए दोनों आरोपियों पुलिस पूछताछ कर रही है।


आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीच का ये वीडियो इंदौर के भवरकुआ थाना इलाके का है। जहां फरियादी व्यापारी अपनी क्रेटा कार से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक 3 बाइक सवार युवकों ने कार के आगे आकर अपना वाहन रोक लिया, जिससे अचानक ही गाड़ी से टक्कर मारने का बहाना बताकर पांच हजार रुपए मांगने लगे। जब व्यापारी ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू की नोक पर रुपए मांगना शुरु कर दिए। इसपर मौके पर जमा भीड़ ने इतनी देर में तीनों अरोपियों को घेर लिया और बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें- तलाक के लिए थाने आए थे दंपत्ति पुलिस ने दोबारा शादी कराकर वापस लौटाया


मारपीट का वीडियो वायरल

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी इरशाद खान और माज कुरैशी समेंत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि, पकड़े गए सभी आरोपियों को सभी आरोपी नशे के लिए वारदात को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों से एक चाकू और एक बाइक भी पुलिस द्वारा जब्त की गई है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आया मुस्लिम समाज, साधू - संतों को बदनाम करने को बताया विदेशी षडयंत्र