इंदौर में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए अब पुलिस इंदौर द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल की शुरुआत करने जा रही है। इंदौर पुलिस ने महाराष्ट्र की एक्सपर्ट टीम को बुलाया है। ये टीम लोगों को नुक्कड़ नाटक और कलात्मक तरीके से समझाइश देकर साइबर ठगी के प्रति जागरूक करेगी। इस तरह पुलिस लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग और जागरूक करने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें- SBI अलर्ट : इन नंबरों से फोन आए तो भूलकर भी मत कहना हेलो, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट!
क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर ?
इस संबंध में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र का कहना है कि, आधुनिकता के इस दौर में तकनीक के बढ़ते प्रयोग के साथ साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि, पुलिस की एक टीम लगातार ऐसे अपराधों के खिलाफ काम कर रही है। वहीं, दूसरी ओर लोगों को जागरूक कर ऐसे अपराधों में गुणात्मक कमी लाई जा सकती है। इसी को ध्यान में रखकर इंदौर पुलिस ने महाराष्ट्र की एक्सपर्ट टीम को बुलाया है।
इस दिन से नुक्कड़ नाटक की शुरुआत
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र के अनुसार, टीम 26 अप्रैल से सभी थानों के इलाकों में पहुंचकर लोगों को नुक्कड़ नाटक और कलात्मक विधाओं के जरिये साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि, ये अभियान एक हफ्ते तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टीम लोगों को यह बताएगी कि साइबर अपराधियों और उनके तौर तरीकों से कैसे बचा जा सकता है।
CM शिवराज ने किया निजी अस्पताल का लोकार्पण, चिकित्सकों से कहा- 'याद रखना', देखें वीडियो