scriptVIDEO : मध्य प्रदेश में पड़ेगा ‘निसर्ग’ तूफान का असर, भारी बारिश का अलर्ट | cyclone nisarga effect heavy rain alert these disctrict see video | Patrika News

VIDEO : मध्य प्रदेश में पड़ेगा ‘निसर्ग’ तूफान का असर, भारी बारिश का अलर्ट

locationइंदौरPublished: Jun 03, 2020 06:18:22 pm

Submitted by:

Faiz

मौसम विभाग का कहना है कि, निसर्ग तूफान का असर अब मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों मे पड़ने वाला है।

VIDEO NEWS

VIDEO : मध्य प्रदेश में पड़ेगा ‘निसर्ग’ तूफान का असर, भारी बारिश का अलर्ट

इंदौर/ अरब सागर से उठे भीषण चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ आज रात तक महाराष्ट्र के तट पर टकराने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस तूफान का असर अब मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों मे पड़ने वाला है। इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग में इसका असर दिखाने की संभावना है। इस दौरान उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद संभाग के जिलों में भारी या अति भारी बारिश हो सकती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : शायराना अंदाज़ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की ऐंट्री, कहा- विपक्ष में रहकर निभाएंगे ये भूमिका



क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विज्ञानी ममता यादव का कहना है कि, निसर्ग तूफान नॉर्थ महाराष्ट्र और साउथ गुजरात के तट से टकराने वाला है। इसके प्रभाव से पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग में कहीं कही पर भारी बारिश होने की संभावना रहेगी। आगे बढ़ते हुए इस तूफान का असर भोपाल और सागर संभाग से भी गुज़रेगा। देखें खबर से संबंधित वीडियो में क्या कहतीं हैं मौसम विशेषज्ञ…।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो