इंदौर के कृष्णपुरा के दत्त मंदिर का अस्तित्व इंदौर से भी प्राचीन है, यानी होलकर रियासत के सबूदार मल्हारराव होलकर के मालवा (इंदूर)आगमन से पूर्व श्री दत्त मंदिर की मौजूदगी दर्ज है। यही वजह हैं, कि यह मंदिर देशभर के लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालू दर्शन के लिए आते है। मंदिर पुजारी नरहरि दत्तात्रे शुक्ला ने बताया कि श्री दत्तात्रेय भगवान से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते है।