14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसे बेटी पिता-ससुराल भेजने के मांगे 50 हजार, मिस यू पापा लिखकर बेटे ने किया अलविदा

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से अनोखा मामला सामने आया है, लड़की वालों से विभिन्न रीति-रिवाजों के नाम पर पैसा मांगने की बातें तो आपने कई बार सुनी होगी.

2 min read
Google source verification
ये कैसे बेटी पिता-ससुराल भेजने के मांगे 50 हजार, मिस यू पापा लिखकर बेटे ने किया अलविदा

ये कैसे बेटी पिता-ससुराल भेजने के मांगे 50 हजार, मिस यू पापा लिखकर बेटे ने किया अलविदा

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से अनोखा मामला सामने आया है, लड़की वालों से विभिन्न रीति-रिवाजों के नाम पर पैसा मांगने की बातें तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन यहां एक बेटी के पिता ने लड़कों वालों से ही पैसे की डिमांड कर दी, इस मामले में जब लड़के के पिता ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो बेटे ने मिस यू पापा कहकर जीवन से अलविदा कह दिया।

जानकारी के अनुसार शहर में एक पति ने शादी के महज 15 दिन के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, क्योंकि उसके ससुराल पक्ष द्वारा 50 रुपए की डिमांड कर ली थी, जिसे देने से लड़के के पिता ने इंकार कर दिया था, पुलिस ने बताया कि अंकित पिता पप्पू चौहान (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उन्होंने बताया कि 3 मई को ही अंकित ने शिवानी नामक लड़की से बिजासन माता मंदिर पर शादी की थी, दोनों का प्रेम विवाह था, शादी करने के बाद वह अपने पिता के घर औंकारेश्वर गया था, जिसके बाद लड़की के पिता ने बेटी को अपने पास बुला लिया था, इसके बाद उन्होंने बेटी को घर में ही कैद कर लिया, जब अंकित ने उसके ससुर अशोक साहू से बेटी को भेजने को कहा तो उन्होंने 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी, चूंकि अंकित छोटा-मोटा काम करके काम चला रहा था, इस कारण उसके पास इतने अधिक पैसे की व्यवस्था नहीं थी, उसने लोगों से भी पैसे मांगे, लेकिन कोई बंदोबस्त नहीं हुआ, इसके बाद उसने अपने पिता को कहा तो उन्होंने कहा कि हम बहू खरीदकर नहीं लाएंगे, और पैसा देने से इंकार कर दिया, इसके बाद से ही अंकित काफी तनाव में रहने लगा, इसके बाद अंकित ने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर मिस यू पापा लिखा और आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें : चंद रुपयों की नौकरी में पटवारी ने बनाई साढ़े 4 करोड़ की संपत्ति

भाई ने सोचा तनाव में है इसलिए किया ऐसा मैसेज
बताया जा रहा है कि अंकित का छोटा भाई पीयूष भी इंदौर में अलग स्थान पर किराये के मकान में रहता है, दोनों ही भाई कपड़ा बाजार में काम करते हैं, पीयूष ने बताया कि मुझे ऐसा मैसेज आया था, लेकिन मैंने सोचा की भाई पत्नी के नहीं आने से तनाव में है, इस कारण ऐसा मैसेज किया होगा, चूंकि अंकित द्वारिकापुरी में रहता था, इस कारण उसकी सूचना पड़ोसियों ने पीयूष को दी तो वह पुलिस को लेकर आया और दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका भाई फंदे पर लटका हुआ था, कमरे की दीवार पर पत्नी शिवानी का नाम और नंबर लिखा था, उसके कमरे में सामान भी यहां वहां फैला हुआ था, उसके कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला, पुलिस ने अंकित का मोबाइल जब्त कर जांच में लिया है।