23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमेश मेंदोला का डीपफेक फोटो वायरल, एमएलए के साथ की ये कारस्तानी

इंदौर में विधानसभा क्रमांक-2 में भाजपा की जीत हुई है। यहां के विधायक रमेश मेंदोला सबसे ज्यादा वोटों से जीते हैं। इधर प्रदेश में सीएम के नाम के कयास लग रहे हैं उधर रमेश मेंदोला डीपफेक के शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हो गया है जिसे भाजपा विधायक ने फर्जी बताया है। विधायक मेंदोला ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत की है।

less than 1 minute read
Google source verification
mendola.png

विधायक मेंदोला ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत की

इंदौर में विधानसभा क्रमांक-2 में भाजपा की जीत हुई है। यहां के विधायक रमेश मेंदोला सबसे ज्यादा वोटों से जीते हैं। इधर प्रदेश में सीएम के नाम के कयास लग रहे हैं उधर रमेश मेंदोला डीपफेक के शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हो गया है जिसे भाजपा विधायक ने फर्जी बताया है। विधायक मेंदोला ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत की है।

बीजेपी विधायक मेंदोला का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें एमपी का नया गृह एवं परिवहन मंत्री बताया जा रहा है। वायरल फोटो में विधायक मेंदोला को नेमप्लेट सहित दिखाया जा रहा है। इसे डीपफेक बताया जा रहा है। मेंदोला ने इसे फर्जी फोटो बताया है। विधायक मेंदोला ने मामले में पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को शिकायत की है। उन्होंने इस मामले में जांचकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Deepfake फोटो में विधायक मेंदोला फूलमाला पहने दिख रहे हैं। उनके हाथ में नेमप्लेट दिख रही है। नेमप्लेट पर पं. रमेश मेंदोला जय गिरनार भवन, लिखा है। उनके नाम के नीचे गृह एवं परिवहन मंत्री (मप्र सरकार) लिखा है। इतना ही नहीं, इसमें उनसे मिलने का समय भी लिखा है।

मंगलवार को ये फोटो वायरल होते ही मेंदोला सक्रिय हो उठे। उन्होंने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत करते हुए यह कारस्तानी करनेवालों के विरुद्ध साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें: शिखर पहाड़िया के साथ महाकाल की पूजा करने पहुंची जान्हवी कपूर