
विधायक मेंदोला ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत की
इंदौर में विधानसभा क्रमांक-2 में भाजपा की जीत हुई है। यहां के विधायक रमेश मेंदोला सबसे ज्यादा वोटों से जीते हैं। इधर प्रदेश में सीएम के नाम के कयास लग रहे हैं उधर रमेश मेंदोला डीपफेक के शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हो गया है जिसे भाजपा विधायक ने फर्जी बताया है। विधायक मेंदोला ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत की है।
बीजेपी विधायक मेंदोला का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें एमपी का नया गृह एवं परिवहन मंत्री बताया जा रहा है। वायरल फोटो में विधायक मेंदोला को नेमप्लेट सहित दिखाया जा रहा है। इसे डीपफेक बताया जा रहा है। मेंदोला ने इसे फर्जी फोटो बताया है। विधायक मेंदोला ने मामले में पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को शिकायत की है। उन्होंने इस मामले में जांचकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Deepfake फोटो में विधायक मेंदोला फूलमाला पहने दिख रहे हैं। उनके हाथ में नेमप्लेट दिख रही है। नेमप्लेट पर पं. रमेश मेंदोला जय गिरनार भवन, लिखा है। उनके नाम के नीचे गृह एवं परिवहन मंत्री (मप्र सरकार) लिखा है। इतना ही नहीं, इसमें उनसे मिलने का समय भी लिखा है।
मंगलवार को ये फोटो वायरल होते ही मेंदोला सक्रिय हो उठे। उन्होंने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत करते हुए यह कारस्तानी करनेवालों के विरुद्ध साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की।
Published on:
06 Dec 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
