
टाइम लिमिट में खाना पहुंचाने की जल्दबाजी में ट्रैफिक नियम तोड़ते है यह डिलीवरी बॉय
इंदौर.
तय समय में डिलीवरी देने की जल्दी में डिलीवरी बॉय ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं। पुलिस ने शुक्रवार को डिलीवरी बॉय के वाहनों पर लंबित ४२ ई-चालान की राशि वसूली।
डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन के मुताबिक, भंवरकुआं चौराहे पर गुरुवार शाम को चेकिंग के दौरान डिलीवरी बॉय ने रेड सिग्नल तोड़ा था। इस पर शुक्रवार को डिलीवरी बॉय के वाहनों के लंबित ई-चालान की वसूली के निर्देश दिए। पुलिस की टीमों ने सभी फूड चेन डिलीवरी के आउटलेट से डिलीवरी बॉय के वाहनों के नंबर जुटाए। सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी की टीम ने पलासिया चौराहा, गिटार तिराहा, साकेत नगर में आउटलेट से 15 गाडिय़ों के 20 ई-चालान के 10 हजार रुपए जमा कराए। सूबेदार जागृति बिसेन की टीम ने फूटी कोठी और गोपुर चौराहे के पास से 3, सूबेदार सौरभ कुशवाह की टीम ने 12, सूबेदार चंद्रेश मरावी की टीम ने 7 ई- चालान का शुल्क जमा कराया।
मैनेजमेंट को जारी किए निर्देश
जैन ने सभी फूड डिलीवरी चेन के संचालकों-प्रबंधकों से अटैच गाडिय़ों की जानकारी मांगी है। उनसे कहा है कि वे दूरी के हिसाब से डिलीवरी का समय तय करें। डिलीवरी की जल्दबाजी में बॉय नियम तोड़ते हैं। ऐसे में गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है। ऐसा नहीं करने पर डिलीवरी बॉय के साथ संचालकों व प्रबंधकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने शास्त्री ब्रिज के आसपास नो पार्किंग में खड़ी छह बसों के चालान बनाए। यहां बसों की पार्किंग नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
ट्रैफिक पुलिस की टीम अन्य डिलीवरी बॉय की भी जांच करेगी, सभी पुलिस टीमों को इसका लक्ष्य दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को नंबर प्लेट को लेकर भी कई जगह चालानी कार्रवाई की।
Published on:
05 Feb 2022 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
