19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट्स की मांग, तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, ऑफलाइन परीक्षाएं हों कैंसिल

ऑनलाइन और ओपनबुक आधार पर ही परीक्षा कराने की मांग....

less than 1 minute read
Google source verification
joint-entrance-examination-jee-1.jpg

examination

इंदौर। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षाएं निरस्त कर ऑनलाइन या ओपन बुक आधार पर परीक्षार कराने की मांग उठने लगी है। सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर संगठनों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है, ऑफलाइन परीक्षाओं के चलते फिर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एकत्र होंगे और संक्रमण फैलने का डर रहेगा। राष्ट्रीय छात्र परिषद (राछप) और एनएसयूआईके कार्यकर्ताओं ने नारेबादी करते हुए ऑफलाइन परीक्षा निरस्त करने की मांग की।

शासन से राय लेने की बाद निर्णय

एनएसयूआई छात्रनेताओं ने कहा, परीक्षा का शेड्यूल कुछ सतह आगे बढ़ाना जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन से राय लेने की बाद इस संबंध में निर्णय लेने की बात कही है। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को गेट बंद करना पड़ा। पुलिस को भी बुलाया गया था।

सीए और बीबीए बीसीए की परीक्षा साथ-साथ

दूसरी तरफ बीबीए-बीसीए और सीए परीक्षा के टाइम टेबल को लेकर छात्रों में नाराजगी है। बीबीए बीसीए तीसरे-पाक सेमेस्टर की परीक्षा 16 दिसंबर और एमए एमकाम, एमएससी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 22 दिसंबर से शुरू होगी ये सीक्षाए 15 जनवरी तक चलेगी। सीए और बीबीए बीसीए की परीक्षा साथ-साथ है।

दोनों परीक्षाओं के दो पेपर की तारीख आपस में टकरा रही है। ऐसी स्थिति में बीबीए-बीसीए को परीक्षा के रोल में बदलाव की मांग की है। रेक्टर डॉ. अशोक शर्मा का कहना है, परीक्षा को लेकर बढ़ रहे विरोध के चलते अब उच्च शिक्षा से इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद फैसला लेंगे।