
घाट सेक्शन में 65 किमी से गुजरेगी रेल
इंदौर। एमपी के महू के विख्यात पिकनिक स्थल पातालपानी तक जाना अब और आसान हो जाएगा। महू सनावद Mhow Sanawad की 90 किमी की ब्राडगेज रेल लाइन से ऐसा होगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है।
ये रेल लाइन छोटी पुरानी लाइन से अलग बनाई जाएगी। इसके अंतर्गत पातालपानी से मुख्तियारा बलवाड़ा तक करीब 65 किमी के घने जंगल से होकर ट्रेन गुजरेगी।
ब्राडगेज लाइन के लिए जल्द ही घाट सेक्शन में सुरंग बनाने और पुल-पुलिया बनाने के लिए टेंडर का काम पूरा कर लिया जाएगा- इसके लिए जीओ मैपिंग सर्वे हो चुका है। ब्राडगेज लाइन के लिए जल्द ही घाट सेक्शन में सुरंग बनाने और पुल-पुलिया बनाने के लिए टेंडर का काम पूरा कर लिया जाएगा।
पातालपानी से बलवाड़ा तक करीब 65 किमी लंबाई में नए अलाइनमेंट पर ट्रेक बिछाया जाएगा- महू से सनावद के बीच पूरी तरह से नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। महू से पातालपानी के करीब 6 किमी के अंतराल में भी नया ट्रेक बिछेगा। बलवाड़ा से सनावद के 20 किमी की लंबाई में भी नई रेल लाइन के लिए काम किया जा रहा है। पातालपानी से बलवाड़ा तक करीब 65 किमी लंबाई में नए अलाइनमेंट पर ट्रेक बिछाया जाएगा। यहां सात दर्जन से ज्यादा पुल पुलिया भी बनाए जाएंगे।
बडिया से बेका तक सबसे बड़ी सुरंग बनाई जाएगी- पातालपानी से बलवाड़ा की दूरी में कई सुरंगें बनाई जानी है। इस रास्ते में कुल 21 सुरंग बनाई जाएंगी। इसमें अंतर्गत बडिया से बेका तक सबसे बड़ी सुरंग बनाई जाएगी। यह सुरंग चार किमी लंबी होगी। पश्चिम रेलवे इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की तैयारी कर रहा है।
Published on:
16 Jul 2023 10:19 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
