
इंदौर. इंदौर में पैसों के लालच में डर्टी लव गेम का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लड़की के पिता के सरकारी नौकरी में होने की बात जानकर उसे पहले तो अपने प्यार के जाल में फंसाया था और फिर होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इसी वीडियो के जरिए वो लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था और पैसे न देने पर पिता व रिश्तेदारों को वीडियो भेज दिया था।
पैसों के लिए डर्टी लव गेम
छात्रा से रेप और ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है उसका नाम गौरव गोलिया है जो वैशाली नगर जयपुर का रहने वाला है। आरोपी ने खरगोन की रहने वाली एक छात्रा जो कि इंदौर में रहकर पढ़ाई करती है के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। जब आरोपी को पता चला कि लड़की के पिता सरकारी नौकरी में हैं तो उसने उससे पैसे ऐंठने का शातिर प्लान बनाया और लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। प्लानिंग के तहत आरोपी गौरव 11 मार्च को इंदौर आया और भंवरकुआं इलाके की एक होटल में मिलने के लिए छात्रा को बुलाया। यहां आरोपी गौरव ने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद आरोपी वापस जयपुर लौट गया।
ब्लैकमेल कर मांग रहा था पैसे
जयपुर पहुंचने के बाद आरोपी गौरव ने फोन कर छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरु किया। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देगा। छात्रा ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो लड़की के पिता व रिश्तेदारों को भेज दिया था जिसके बाद मामला सामने आया था। बाद में पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
03 Apr 2022 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
