
इंदौर. इंदौर में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो पति ने दो साल की बच्ची को गोद में लिया और चाकू लेकर बैठ गया। युवक ने चाकू बच्ची की गर्दन पर रख लिया और उसे मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच हंगामे के खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को भी धमकाने लगा। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए जैसे तैसे बातों में उलझाकर युवक से बच्ची को बचाया तो युवक खुद की कलाई काटकर पुलिस को फंसाने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे चाकू छीना और उसे पकड़कर थाने ले आई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
ये है मामला
शनिवार रात करीब 9.30 बजे अनूपनगर में विवाद की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। एमआइजी टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक, यहां की बिल्डिंग में पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। दंपती की करीब 20 महीने की बेटी है। आपसी विवाद के कारण पत्नी अलग रह रही है। पति बच्ची को अपने साथ रखना चाहता है लेकिन पत्नी नहीं दे रही। शनिवार को पति येशू जैन ने बच्ची को लिया और अपने फ्लैट पर आ गया। उसने चाकू निकाल लिया और बच्ची को गोद में लेकर बैठ गया।
15 मिनट तक चला ड्रामा
पुलिस पहुंची तो चाकू गर्दन पर लगाकर मारने की धमकी देने लगा। एसआइ राम शाक्य पहुंचे तो वह पुलिस टीम का वीडियो बनाने लगा। एसआइ ने भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक ने धमकाया कि खुद की हाथ की नस काटकर वह पुलिस को फंसा देगा। करीब 10-15 मिनट तक विवाद चला और फिर पुलिस ने चाकू छीनकर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आए।
Published on:
10 Jul 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
