31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने कहा- डॉक्टर ससुर ने कोविड पेशेंट लाकर बेटी को कोरोना संक्रमित कराया, हटा दिया आक्सीजन मास्क

डॉक्टर ससुर ने कोरोना संक्रमित रिश्तेदार को घर लाकर बेटी को जानबूझकर संक्रमित कराया.

2 min read
Google source verification
Doctor father-in-law made daughter-in-law a corona patient in Indore

Doctor father-in-law made daughter-in-law a corona patient in Indore

इंदौर. कोरोना से एक नवविवाहिता की मौत हो गई. इस मामले में नवविवाहिता की मां ने आरोप लगाया है कि उसके डॉक्टर ससुर ने कोरोना संक्रमित रिश्तेदार को घर लाकर मेरी बेटी को जानबूझकर संक्रमित कराया. इतना ही नहीं ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटा दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मां के मुताबिक बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।

कोरेगांव (पुणे) निवासी ऐश्वर्या कटारिया की मौत से जुड़े इस मामले में पुणे पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज केस इंदौर भेजा है। इसमें पति, सास, ससुर और देवर भी शामिल हैं. अब पुलिस ने पीड़िता की मां को नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि शादी में शामिल हुए रिश्तेदारों को बयान के लिए इंदौर बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या की शादी 24 जनवरी 2021 को इंदौर के मयंक पुत्र डॉ. संजय गुप्ता से हुई थी। ऐश्वर्या के मां का आरोप के अनुसार शादी के बाद ससुराल पक्ष ने ऐश्वर्या को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था. कोरोना की दूसरी लहर में उसके ससुर डॉ. संजय गुप्ता एक कोविड पॉजिटिव रिश्तेदार को घर ले आए।

मां आरती का आरोप है कि रिश्तेदार की देखभाल के लिए उनकी बेटी को कहा गया। उसे मास्क तक नहीं दिए जिससे ऐश्वर्या भी संक्रमित हो गई। एक्स-रे में पता चला कि उसके फेफड़ों में इन्फेक्शन है, लेकिन तब भी उसका RT-PCR टेस्ट नहीं करवाया। ससुर का कहना था कि अगर ऐश्वर्या संक्रमित पाई गई तो अस्पताल को भी बंद करना पड़ सकता है, जिससे उन्हें बहुत नुकसान होगा।

ऐश्वर्या की मां आरती कटारिया ने बताया कि पहले उनसे कहा गया कि बेटी को मलेरिया है। जब मां आरती और भाई आकाश इंदौर पहुंचे तब मालूम चला कि उसे कोरोना हुआ है. उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर ससुर ने अपने ही मयंक अस्पताल में भर्ती किया, हालत बिगड़ने पर उसे बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

आरती कटारिया के अनुसार इस अस्पताल में ससुराल वालों ने बेटी का ऑक्सीजन मास्क हटा दिया.इससे कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई. मां की शिकायत पर पुणे पुलिस ने केस दर्ज कर मामला इंदौर पुलिस को रेफर किया. अब विजय नगर पुलिस ने पति मयंक, ससुर डॉ. संजय गुप्ता, सास पूजा, देवर मयंक व डॉ. दीपक बंसल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व दहेज प्रताड़ना आदि धाराओं में केस दर्ज किया है.

मामले में CSP राकेश गुप्ता ने बताया कि केस की विवेचना चल रही है. सभी लोगों के बयानों व विवेचना के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इधर ऐश्वर्या के ससुर डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि उनके परिवार पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. ऐश्वर्या को बचपन से ही दिल में छेद की बीमारी थी। कोरोना पाजिटिव होने पर बॉम्बे हॉस्पिटल भर्ती किया, जहां मैंने खुद 11 लाख रु. रुपए खर्च किए।