
Double decker bus
Double decker bus: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में डबल डेकर बस का ट्रायल रन सफल रहा है। अब एआइसीटीएसएल डबल डेकर बस के संचालन पर विचार कर रहा है। 9 दिसम्बर को होने वाली बोर्ड बैठक में बस संचालन पर फैसला किया जाएगा। अभी एक बस डायरेक्ट कंपनी से लेकर एआइसीटीएसएल ही संचालित करने वाली है।
यह बस आम यात्रियों के बजाए इंदौर दर्शन के लिए चलाने पर ही विचार किया जा रहा है। एआइसीटीएसएल इसके लिए किसी एजेंसी को बीच में शामिल न करके सीधे संचालन करने के मूड में है। हालांकि, अंतिम मुहर बोर्ड बैठक में लगाई जाएगी।
डबल डेकर बस कुछ समय पहले शहर में लाई गई है। इसके संचालन के लिए नगर निगम ने एक माह तक ट्रायल रन कराने की बात कही थी। ट्रायल रन सफल रहा है। इसे अलग-अलग मार्गोँ पर चलाया गया था। इसमें जो बाधाएं चिन्हित की गईं, उन्हें दूर कर दिया गया है। अब अलग-अलग रूट तैयार किए गए हैं।
इन बसों को आम लोगों के लिए चलाने की अपेक्षा नगर भ्रमण पर चलाने की भी योजना है। इसके अंतर्गत बाहर से आने वाले लोगों को शहर भ्रमण, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों पर घुमाने का लक्ष्य तय किया जा रहा है। इसके लिए एक या दो बसें ही खरीदी जाएंगी। हालांकि, इसको लेकर औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसको लेकर भी निर्णय बोर्ड बैठक में ही किया जाएगा।
Published on:
06 Dec 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
