20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में डबल मर्डर, बेटे ने कर दी पिता और बहन की हत्या!

इंदौर में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड हुआ है। यहां एक बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। बुजुर्ग रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे। बताया जा रहा है कि उनके बेटे ने ही अपने पिता और बहन को मार डाला। हत्या करने के बाद वह भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
murder8.png

इंदौर में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड

इंदौर में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड हुआ है। यहां एक बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। बुजुर्ग रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे। बताया जा रहा है कि उनके बेटे ने ही अपने पिता और बहन को मार डाला। हत्या करने के बाद वह भाग गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। वह मानसिक रुप से बीमार भी बताया जा रहा है। आसपास के लोगों को दो दिन से कोई नहीं दिखा तो बुधवार शाम कुछ लोग घर के पास पहुंचे। यहां तेज बदबू आई।

बुजुर्ग किशोर धामंदे के बेटे पुल्कित धामंदे पर ये हत्याएं करने की आशंका है पर वह फरार हो गया - पुलिस के अनुसार पूर्व बैंक कर्मचारी किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा धामंदे की हत्या की गई है। दोनों के शव बंद कमरे में मिले। किशोर धामंदे जहां 76 साल के थे वहीं उनकी बेटी रमा करीब 53 साल की थीं। बुजुर्ग किशोर धामंदे के बेटे पुल्कित धामंदे पर ये हत्याएं करने की आशंका है पर वह फरार हो गया है। पुल्कित मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित बताया जा रहा है।

जब आसपास के लोगों को दो दिन से कोई नहीं दिखा तो बुधवार शाम कुछ लोग घर के पास पहुंचे- धामंदे परिवार इंदौर के संयोगितागंज इलाके के नौलखा चौराहा की आइडिया बिल्डिंग में रहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों हत्याएं दो दिन पूर्व की गईं। जब आसपास के लोगों को दो दिन से कोई नहीं दिखा तो बुधवार शाम कुछ लोग घर के पास पहुंचे। यहां तेज बदबू आई जबकि घर का ताला बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें - Big Breaking - मोदी का हेलीकॉप्टर धंसा, पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, देखें वीडियो