
मध्य प्रदेश में बड़ा इनवेस्टमेंट करने जा रहा दुबई, बंपर नौकरियां भी खुलेंगी, जानें प्लान
मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। क्योंकि, यहां दुबई से आए निवेशकों ने इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में निवेश को लेकर लंबी चर्चा की है। ये बात तो हम जानते ही हैं कि इंदौर मध्य भारत का औद्योगिक हब कहलाता है। इसका बड़ा कारण ये है कि, ये शहर मुंबई पोर्ट से सटा है, जिसके चलते यहां से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट देशभर में काफी आसान है। यही नहीं, शहर में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइ्टस भी बेहद आसान हैं। इन सब सुविदाओं को मद्देनजर रखते हुए दुबई के बड़े निवेशक अब इंदौर में बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इन निवेशों के बाद मध्य प्रदेशवासियों के लिए नौकरियों के अवसर भी खुलेंगे।
आपको बता दें कि, भारत और यूएई के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत करने के नजरिये से मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में शनिवार को इंडो-यूएएई समिट 2023 आयोजित की गई। इस आयोजन में मुख्य रूप से भारत में निवेश को लेकर अहम चर्चा हुई। आयोजन में मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। आयोजन में समाजसेवियों के साथ साथ व्यापारजगत की हस्तियों का सम्मानित किया गया।
यहां होगा निवेश
इंदौर में निवेश का मौका तलाशने आए दुबई के शेख खास तौर पर फार्मा उद्योग के साथ साथ रियल स्टेट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। दरअसल, इंदौर में बड़ी संख्या में फार्मा सेक्टर से जुड़े उद्योग हैं और यहां मौजूद सुविधाओं की वजह से देश-दुनिया के निवेशक इंदौर को अपना औद्योगिक ठिकाना बनाने की तलाश में हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य
आपको ये भी बता दें कि, भारत-यूएई व्यापार सम्मेलन और पुरस्कार समारोह का मकसद भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के साथ साथ नेटवर्किंग, नॉलेज शेयरिंग और विभिन्न क्षेत्रों में नए व्यापार के आयाम की खोज करना है।
Published on:
26 Aug 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
