27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Results : कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त, 92 प्रत्याशी, 73 को वापस नहीं मिलेगी जमानत राशि, ये है कारण

इंदौर। विधानसभा चुनाव 2023 में महू से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है। दो निर्दलीय प्रत्याशी भी जमानत बचाने में सफल रहे। इंदौर जिले की नौ सीटों पर 92 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था, जिसमें से 73 की जमानत की जमा राशि अब निर्वाचन आयोग की हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
1.jpg

चुनाव लड़ने से पहले सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को दस हजार तो अजा-अजजा वर्ग के प्रत्याशी को पांच हजार रुपए जमानत राशि जमा करानी होती है। महू विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा से लाकर रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया, जबकि दिग्विजय सिंह चाहते थे कि अंतरसिंह दरबार को फिर मौका दिया जाए। टिकट नहीं मिलने से दरबार बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े। उनकी जमानत बच गई और शुक्ला तीसरे नंबर पर आए और उनकी जमानत जब्त हो गई।

मालूम हो, निर्वाचन नियमों के हिसाब से कुल मतदान में नोटा हटाने के बाद प्रत्याशी को कम से कम 1/6 वोट लाना अनिवार्य है। महू में कुल 2 लाख 18 हजार 877 वोट डले, जिसमें से नोटा के 1553 घटाने के बाद प्रत्याशियों को कम से कम 36 हजार 220 वोट लाना जरूरी थे, लेकिन शुक्ला को 29144 वोट ही मिले। इससे उनकी जमानत जब्त हो गई। दरबार को 68 हजार 597 वोट मिले।

चौधरी ने बचाई जमानत

देपालपुर में भाजपा से बागी होकर राजेंद्र चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़े। वहां 2 लाख 19 हजार 971 वोट गिरे, जिसमें 1151 नोटा को मिले। जमानत बचाने के लिए 36 हजार 470 वोट आवश्यक थे। चौधरी को 37 हजार 920 वोट मिले। इससे उनकी जमानत बच गई। जिले के 92 प्रत्याशियों में से 19 की जमानत बच गई तो 73 की जमानत जब्त हुई, जो निर्वाचन आयोग के खाते में जमा है। इनमें करीब 20 अजा व अजजा वर्ग के प्रत्याशी हैं।