20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों के इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, जानिए कितना देना पड़ेगा किराया

जानिए सफर से जुड़ी बातें

2 min read
Google source verification
electric-bus-kolkata.jpg

Electric bus

इंदौर। भोपाल से इंदौर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दोनों शहरों के बीच में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है। बस से यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। बता दें कि शहर को ग्रीन सिटी की दिशा में ले जाने के लिए रविवार को इंदौर से भोपाल के बीच प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस चलाई गई। लंबे समय से प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस चलाने की कवायद हो रही थी।

निजी कंपनी की बसें दोनो शहरों के बीच यात्रा संचालन करवा रही हैं। येलो बस के नाम से पहली इलेक्ट्रिक बस सुबह 7 बजे और इसका दूसरा फेरा शाम 4.15 बजे राजीव गांधी चौराहे से चलाया गया। कंपनी ने दो बसें चलाईं, जिसमें से एक इंदौर और एक भोपाल से चलेगी।

ग्रीन सेल के एमपीसीजी सेल्स हेड धवल सोलंकी ने बताया, 45 सीटर बस में सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं। प्रीमियम कैटेगरी की ये बसें एसी हैं। इसमें कैमरे और महिला स्टाफ भी तैनात की गई है। राजीव गांधी चौराहे से सुबह 7 और शाम 5 बजे से चलकर तीन इमली चौराहा, नौलखा, सरवटे बस स्टैंड, रेडिसन चौराहा और स्टार चौराहा होते हुए भोपाल की ओर निकली। इसी तरह भोपाल से बस सुबह 7 और शाम 5 बजे चलेगी। प्रीमियम इलेक्ट्रिक बस एक चार्जिंग में 250 से 280 किमी तक चलेगी। राजीव गांधी चौराहे पर चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। इसी तरह भोपाल में भी स्टेशन है। बस में सफर करने के लिए प्रमोशनल ऑफर के तहत 199 रुपए में किराया तय किया गया है। 10 मई के बाद बस का नियमित किराया 440 रुपए होगा।

20 बसें और चलेंगी

कंपनी इंदौर भोपाल के अलावा अन्य शहरों में भी बसें चलाएगी। जयपुर, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों के लिए बसें चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। भोपाल रूट पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कंपनी करीब 20 रूटों पर बसें चलाएगी। बस में यात्रियों को पानी की बोतल और अखबार उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में राजीव गांधी चौराहे पर बस चार्जिंग स्टेशन से शुरू होकर बस तीन इमली, नौलखा, सरवटे बस स्टैंड, पीपल्याहाना और रेडिसन होकर देवास, सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर होते हुए लालघाटी भोपाल पहुंचेगी। सब मिलाकर कहें तो भोपाल से इंदौर के बीच यात्रा करने के लिए यह बस अतिउत्तम है। भोपाल के रहनुमा इस सफर का आनंद ले सकते हैं।